खिलेडी~~गायरी गुर्जर समाज के भगवान श्री देवनारायण मन्दिर मालासेरी डूंगरी के अंतरास्ट्रीय श्री गुरुदेव हेमराज जी पोसवाल धार जिले के प्रवास पर~~
अंतराष्ट्रीय गुरुदेव श्री हेमराज जी पोसवाल मध्यप्रदेश में नर्मदा तीर्थ के प्रवास पर मालासेरी से पधारे इस दौरान धार जिले के नागदा माकनी में भगवान श्री देवनारायण मन्दिर पहुचे जहाँ गायरी गुर्जर समाज के लोगो ने पुष्पों की माला एवं गुरुदेव को साफा बांध कर भव्य स्वागत सम्मान किया इसके पश्चात गुरुदेव ने धार जिला मुख्यालय में स्थित माँ पीपल देवी जो कि भगवान श्री देवनारायण जी की धर्मपत्नी है माता के मन्दिर जाकर माता की मूर्ति की पूजा अर्चना की। यहाँ उन्होंने जिला मुख्यालय में एकत्रित हुए समाज जन को गायरी गुर्जर समाज के आराध्य भगवान की पूजा एवं आराधना के बारे में बताते हुए मन्दिर के निर्माण पूर्व में निर्मित मन्दिरो के संरक्षण के प्रति जागरूक बनने का आग्रह किया ताकि समाज के लोग सहित पूरा हिन्दू धर्म भगवान के प्रति अपनी आस्था बनाये रखे। वही धार से गुरुदेव का माँ नर्मदा तीर्थ ओम्कारेश्वर, एवं खण्डवा बुरहानपुर की ओर रहेगा। उक्त सारगर्भित जानकारी देव सेना जिला अध्यक्ष राकेश गायरी (गुर्जर) पँचमुखी निवासी के द्वारा दी गई।
Post A Comment: