बड़वानी ~गौरव महोत्सव के तहत हुआ वॉल पेंटिंग, मेंहदी एवं फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन~~

बड़वानी ~ बड़वानी गौरव महोत्सव के तहत सोमवार को नगर पालिका परिसर बड़वानी में वॉल पेंटिंग, मेंहदी प्रतियोगिता व बच्चो के लिये फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में वॉल पेंटिंग एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बच्चो ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बच्चो ने अलग-अलग वेशभूषा में उपस्थित होकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। 
धु्रवी पहाड़िया ने मोहा सभी का मन
 बड़वानी गौरव महोत्सव के तहत आयोजित फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता में सबसे छोटी प्रतिभागी धु्रवी पहाड़िया ने बाल गोपाल की भूमिका में सभी का मन मोह लिया । धु्रवी ने जब घुटने चलकर मटकी में से माखन खाया तो भगवान कृष्ण की प्रतिकृति को साकार कर दिया । 
सभी बच्चो को बांटे पुरस्कार
 फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चो को नगरपालिका बड़वानी द्वारा पुरस्कार दिये गये। प्रतियोगियो को पुरस्कार का वितरण नगर पालिका बड़वानी अध्यक्ष श्रीमती अश्विनी चौहान द्वारा किया गया । इस दौरान अध्यक्ष श्रीमती चौहान ने बताया कि प्रतियोगिताओं के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को 25 मई को पुरस्कृत किया जायेगा। परन्तु बच्चो के हौसलो को सराहते हुये फैंसी ड्रेस में भाग लेने वाले सभी बच्चो को पुरस्कार दिये गये । 
यह थे उपस्थित
 कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अश्विनी चौहान, जिला महामंत्री श्री विक्रय चौहान, उपाध्यक्ष श्री सुभाष भावसार, सीएमओ बडवानी श्री भूपेन्द्र दीक्षित, महिला मोर्चा की श्रीमती जया शर्मा, नगर पालिका बड़वानी के पार्षदगण सहित शहरवासी उपस्थित थे ।
Share To:

Post A Comment: