धार~स्वच्छ जल धारा का संकल्प- मिले हाथ से हाथ, बावड़ियों की हुई सफाई~~
उम्र, दल, समुदाय भूलकर सब जुड़े सामाजिक सरोकारों से जुड़े इस अभियान में~~
शहर के प्राचीन जल स्त्रोत बावड़ियों की सफाई सुरक्षा को लेकर स्वच्छ जल धारा अभियान के आह्वान पर रविवार को शहर के लालबाग उद्यान स्थित बावड़ी की सफाई का अभियान चलाया गया। सामाजिक सरोकारों से जुड़े इस अभियान में शहर की अनेकों सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं सहित राजनैतिक दलों से जुड़े लोग और आम लोगों ने सहभागिता की। उल्लेखनीय है कि धार की धरा पर जल देवता की असीम कृपा रही है। राजा भोज द्वारा साढ़े 12 तालाबों का निर्माण किया गया था। वहीं रियासत के दौर में लोगों की जलापूर्ति के लिए अनेकों कुंए-बावड़ियों का निर्माण हुआ था। घरों में नलों से जल सप्लाय की सुविधा के बाद लोगों ने इन जल स्त्रोतों की सुध लेना छोड़ दिया था। नतीजे में कई बावड़ियां कचरे से पट गई थी। उनकी जल संग्रहण क्षमता खत्म हो गई थी। ऐसी बावड़ियों को पुन: जीवित और स्वच्छ करने के लिए रविवार को अभियान चला।
कुछ घंटों में हुई चकाचक
रविवार को लालबाग उद्यान में हर उम्र, धर्म और दल के लोग अभियान से जुड़ने के लिए पहुंचे। इस दौरान हाथ स हाथ मिलें और चंद घंटों के श्रमदान में कचरे से पटी बावड़ी चकाचक हो गई। इस अभियान की यह शुरुआत हुई है। अनवरत प्रक्रिया के तहत आगामी दिनों में अन्य बावड़ियों की सफाई को लेकर काम किया जाएगा।
इन्होंने दिया सहयोग
जल स्त्रोतों के स्वच्छता अभियान और श्रमदान में पर्यावरण संरक्षण गतिविधियों में सक्रिय संस्था आओ सहजे धरा, भू माई फाउंडेशन, भारत विकास परिषद, रोटरी क्लब, लायंस क्लब, टैक्स बार एसोसिएशन, संस्कार भारती, सेवा भारती, पतंजलि योग पीठ, श्री प्रजना समाज सेवा समिति, भाजपा नगर धार, धार कांग्रेस, नगर पालिका परिषद धार, औरा जिम, अग्रवाल समाज, नीमा समाज, जैन समाज, मराठा समाज, सिख समाज, वाल्मीकि समाज, यादव समाज, माली समाज, रजक समाज, वैश्य महासम्मेलन शामिल हुए। जानकारी राहुल अग्रवाल एवं जसप्रीत सिंह ने दी।
चित्र है 7धार 3- धार।स्वच्छता अभियान में इस तरह मिले हाथ से हाथ।
चित्र है 7धार4- सफाई के बाद इस तरह चकाचक हुई बावड़ी।
चित्र है 7धार5- इस तरह कचरे से पटी पड़ी थी बावड़ी।
Post A Comment: