धार-सरदारपुर~सामूहिक विवाह- 11 जोड़ों के विवाह संस्कार मंत्रोच्चार के साथ हुए संपन्न~~

मंत्री दत्तीगांव ने नव दंपत्तियों को दिया आशीर्वाद, विधायक ग्रेवाल ने आईजी विद्यापीठ की बाउंड्रीवाल के लिए 11 लाख देने की घोषणा की~~

धार-सरदारपुर ( डॉ. अशोक शास्त्री ) 

सिर्वी समाज द्वारा सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें 11 जोड़ों ने पंडित संजय शर्मा के सान्निध्य में मंत्रोच्चार के साथ विवाह संस्कार की समस्त रस्में पूरी की। कार्यक्रम की शुरुआत में महिला संगठन सरदारपुर द्वारा गणेश पूजन किया। जिसके बाद ब्राह्मणों के सानिध्य में गंगा पूजन किया गया। सामूहिक विवाह समिति अध्यक्ष भागीरथ हामड ने स्वागत भाषण दिया। श्री आईजी विद्यापीठ अध्यक्ष जगदीश राठौर, क्षत्रिय सिर्वी समाज राजगढ़ ट्रस्ट अध्यक्ष भीमालाल चौधरी, प्रांतीय कोषाध्यक्ष प्रेम सोलंकी दलपुरा, ट्रस्ट सचिव रमेश सतपुड़ा व विभिन्न पदाधिकारियों ने अतिथियों का तिलक व दुपट्टा डाल स्वागत किया गया। जिसके बाद आईजी संग्रह तृतीया का विमोचन अतिथियों के सानिध्य में किया गया।
रिश्तों को ढूंढने में मदद मिलेगी
कार्यक्रम में सिर्वी समाज मध्य प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष सीए भगवान लछेटा ने कहा कि आईजी संग्रह तृतीया पुस्तक में मध्यप्रदेश सिर्वी समाज के उन युवक-युवतियों की जानकारियां है जिनके अभी विवाह होना शेष है। पुस्तिका के माध्यम से युवक-युवतियों को अपने लायक वर-वधु चुनने में आसानी होगी। साथ ही समाज को नई दिशा मिलेगी।
विधायक निधि की घोषणा की
सरदारपुर सिर्वी समाज कृषि आधारित समाज रहा है, किंतु कृषि के साथ शिक्षा, व्यापार तथा विभिन्न क्षेत्र में समाज के लोग नीत नए आयाम हासिल कर रहे है। प्रगति की यह यात्रा अनवरत चलती रहे। समाज धर्मगुरु दीवार साहब के आशीर्वाद से आगे बढ़ रहा है। यह बात सरदारपुर विधायक ने संबोधित करते हुए कही। इस दौरान विधायक श्री ग्रेवाल ने आईजी विद्यापीठ ट्रस्ट की बाउंड्रीवाल निर्माण के लिए 11 लाख रुपए निधि देने की घोषणा की। कार्यक्रम में अतिथि मंत्री राजवर्द्धनसिंह दत्तीगांव ने सामूहिक विवाह में शामिल नवदंपत्तियों को आशीर्वचन दिए। इस दौरान सिर्वी समाज ट्रस्ट राजगढ़ ने उनके समक्ष भी बाउंड्रीवाल निर्माण की मांग रखी थी। जिसे उन्होंने बनवाने की बात कही थी। मंचासीन अतिथियों की मौजूदगी में आयोजित संग्रह तृतीया का विमोचन किया गया। जिसमें मातृशक्ति भी मौजूद थी।
आईजी माता की तस्वीर भेंट की
सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सहयोग तथा दानदाताओं को आयोजक समिति की ओर से मां आई जी की तस्वीर भेंट की गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मध्य प्रदेश के समाजजन मौजूद थे। आयोजन में स्वल्पाहार के साथ भोजन की भी व्यवस्था थी। राजगढ़ पुलिस दिन भर मुस्तैद रही। संचालन मदन चोयल रिंगनोद व रोहित काग रतनपुरा ने किया। आभार जिला अध्यक्ष डॉ मुन्नालाल भायल ने माना। जानकारी मीडिया प्रभारी विनोद सिर्वी धुलेट ने दी।
Share To:

Post A Comment: