बड़वानी~केबिनेट मंत्री ने रक्तदाताओ का फूलमाला पहनाकर किया स्वागत~~

रक्तदाताओं को किया प्रमाण पत्रों का वितरण ~~

आकांक्षी जिला बड़वानी में हुआ 2012 यूनिट रक्तदान~~

सायं 6 बजे तक भी जारी रहा रक्तदान~~

बड़वानी /विश्व रेडक्रास दिवस के अवसर पर सोमवार को कलेक्टर कार्यालय बड़वानी में आयोजित रक्तदान शिविर में प्रदेश के केबिनेट मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल ने पहुंचकर रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया। इस दौरान केबिनेट मंत्री ने रक्तदान करने वालों को फूल माला पहनाकर उन्हे प्रमाण पत्र का वितरण भी किया। साथ ही आकांक्षी जिला बड़वानी में आयोजित होने वाले इस विशाल रक्तदान शिविर के लिए जिला रेडक्रास सोसायटी के प्रयासों की सराहना की। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने कहा कि हमारे जनजातीय बाहुल्य जिला में गर्भवती महिलाओं एवं सिकलसेल एनीमिया से ग्रसित लोगों को जिले की जनता द्वारा दान किया हुआ यह रक्त काम आयेगा। जिले वासियों द्वारा किया गया यह रक्तदान सबसे अधिक पुण्य का काम है। 
सर्वप्रथम कलेक्टर डाॅ. राहुल फटिंग ने रक्तदान कर किया शिविर का शुभारंभ 
 कलेक्टर कार्यालय बड़वानी में लगाये रक्तदान शिविर में सर्वप्रथम कलेक्टर डाॅ. राहुल फटिंग ने रक्तदान कर शिविर का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होने सभी को संदेश दिया कि आपका आज किया हुआ रक्तदान कल किसी के जीवन को बचाने के लिए काम आ सकता है। इसलिए सभी लोग डरे नही और आगे आकर रक्तदान करे। कलेक्टर के साथ अपर कलेक्टर श्री केके मालवीय, एसडीएम बड़वानी श्री घनश्याम धनगर, वार्ड पार्षद श्री सचिन शर्मा, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री निलेशसिंह रघुवंशी, उप संचालक कृषि श्री आरएल जमरे, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग श्री अजय गुप्ता ने भी सबसे पहले रक्तदान कर, दूसरों लोगों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित किया। 
रक्तदान शिविरों में जिले वासियों को जोश एवं जज्बा रक्तदान के प्रति देखने को मिला
 कलेक्टर कार्यालय बड़वानी सहित सिविल अस्पताल सेध्ंावा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजपुर, शासकीय महाविद्यालय पानसेमल में लगाये गये रक्तदान शिविर में सुबह 9 बजे से ही रक्तदान करने वालों की भीड़ लग गई थी। और जिले वासियों के इसी जोश एवं जज्बे के कारण समाचार लिखे जाने तक जिले में 2012 यूनिट ने रक्तदान किया है। जिसमें सर्वाधिक रक्तदान बड़वानी में हुआ। बड़वानी में 1005 व्यक्तियों ने रक्तदान किया और बड़वानी सायं 6 बजे तक लोग रक्तदान के लिए आ रहे थे। पानसेमल में 232 व्यक्तियों ने, सेंधवा में 542 व्यक्तियों ने तथा राजपुर में 233 व्यक्तियों ने रक्तदान किया। 
 रक्तदान शिविर में प्रदेश के केबिनेट मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल, कलेक्टर डाॅ. राहुल फटिंग, अपर कलेक्टर श्री केके मालवीय, जिला पंचायत सीइओ श्री जगदीश कुमार गोमे, बड़वानी मण्डल अध्यक्ष श्री कृष्णा गोले सहित बड़ी संख्या में विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाओ के पदाधिकारी, विभिन्न समाज एवं धर्म के पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में रक्तदान करने वाले युवा, विद्यार्थी, नागरिकगण उपस्थित थे। 
दम्पत्तियों ने एक साथ आकर किया रक्तदान 
 कलेक्टर कार्यालय बड़वानी में लगाये गये रक्तदान शिविर में विवाह वर्षगांठ के अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री एआर मुजाल्दे ने अपनी धर्मपत्नि के साथ आकर रक्तदान किया। वही पानसेमल में आयोजित रक्तदान शिविर में विवाह के 34 वर्ष पूर्ण होने पर श्री अनोकचन्द्र पाटीदार एवं उनकी धर्मपत्नि श्रीमती चंचला पाटीदार ने भी रक्तदान किया। 
 इसी प्रकार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. अनिता सिंगारे ने अपने पति कृषि विकास अधिकारी श्री राजेन्द्र सिंगारे के साथ, उप संचालक कृषि श्री आरएल जमरे ने अपनी धर्म पत्नि के साथ, लोकसेवा प्रबंधक श्रीमती शारदा सराफ ने अपने पति के साथ, सिविल सर्जन डाॅ. मनोज खन्ना ने अपनी अपनी धर्म पत्नि डाॅ. ऋतु खन्ना के साथ, महिला मोर्चा की श्रीमती जया शर्मा ने अपने पति के साथ शिविर में आकर रक्तदान किया। इस दौरान उन्होने यह संदेश दिया कि किसी भी धार्मिक अनुष्ठान में पति-पत्नि साथ में सहभागिता करते है तो रक्तदान करने में क्यो नही। उन्होने सभी से अपील की, कि रक्तदान महादान होता है। और किसी का जीवन बचाने से बड़ा कोई कार्य नही है। 
नगर पालिका अध्यक्ष ने भी किया पहली बार रक्तदान 
 कलेक्टर कार्यालय बड़वानी में आयोजित शिविर में नगर पालिका बड़वानी अध्यक्ष श्रीमती अश्विनी निक्कू चोहान ने भी रक्तदान किया। इस दौरान उन्होने कहा कि वे पहली बार रक्तदान कर रही है, और रक्तदान करके उन्हे बहुत अच्छा लग रहा है। इसी प्रकार युवा अंजली, प्रतिमा एवं मनीषा ने भी पहली बार रक्तदान करते हुए खुशी जाहिर की, कि उनका किया हुआ रक्तदान किसी के जीवन को बचाने में काम आयेगा। 
 वही पेसा मोबिलाईजर श्री मुकेश चैहान ने अपने जन्मदिवस पर पहली बार रक्तदान कर अनूठे ढंग से अपना जन्मदिवस मनाया। उन्होने इस बात की खुशी जाहिर की, कि रक्तदान से उनका जन्मदिवस सार्थक हो गया है। 
पोलिया ग्रसित श्री जावेद ने भी किया रक्तदान 
 कलेक्टर कार्यालय बड़वानी में लगाये गये रक्तदान शिविर में जहां हर वर्ग के व्यक्तियों में रक्तदान के प्रति जोश एवं उत्साह था। वही कलेक्टर कार्यालय बड़वानी में कार्यरत पोलियो ग्रसित श्री जावेद बेग जो कि परिवार में शादी होने के कारण अवकाश पर थे, उन्होने भी रक्तदान शिविर में आकर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए रक्तदान किया। 
रक्तदान के प्रति युवाओं में दिखा भारी जोश
 कलेक्टर कार्यालय बड़वानी सहित राजपुर, सेंधवा, पानसेमल में लगाये गये रक्तदान शिविर के दौरान युवा वर्ग में अधिक जोश एवं उत्साह देखने को मिला। युवाओं में चाहे वह महिला हो या पुरूष दोनों ने ही बढ़-चढ़कर रक्तदान में सहभागिता की। युवा वर्ग ने समाज में इस भ्रांति को दूर किया कि रक्तदान करने से शरीर मंे रक्त की कमी होती है या शरीर कमजोर होता है। 
शील्ड व प्रशस्ति देकर किया सम्मानित 
 कलेक्टर कार्यालय बड़वानी में आयोजित रक्तदान शिविर में सभी धर्म, जाति, सम्प्रदाय, सामाजिक संस्थाओ के पदाधिकारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। शिविर में आये हुए रक्तदाताओं को प्रदेश के केबिनेट मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल एवं कलेक्टर डाॅ. राहुल फटिंग, जिला पंचायत सीईओ श्री जगदीश कुमार गोमे ने समाजनों, व्यक्तियों, संस्थाओं को शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। 
रक्तदान शिविर में अशासकीय संस्थाओं ने भी की सहभागिता
 विश्व रेडक्रास दिवस के अवसर पर कलेक्टर कार्यालय बड़वानी में आयोजित रक्तदान शिविर के दौरान मनोरमा हास्पिटल बड़वानी ने नाश्ता एवं पानी की व्यवस्था, कालोनीनाईजर श्री सतीश बरफा ने केले एवं चाय की व्यवस्था, सांई बाबा जीवन धारा हास्पिटल बड़वानी ने फू्रटी की व्यवस्था तथा नर्सिंग कालेज एसोसिएशन ने रक्तदाताओं को जिला रेडक्रास सोसायटी के लोगों सहित छपी हुई टोपी का भी वितरण किया। 
कलेक्टर ने किया आभार व्यक्त 
 विश्व रेडक्रास दिवस के अवसर पर जिले में बड़ी संख्या में हुए रक्तदान के लिए कलेक्टर डाॅ. राहुल फटिंग ने सभी जिले वासियों का आभार व्यक्त किया है। उन्होने सभी जनप्रतिनिधियों, समाज जनों, विद्यार्थियों, शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों, स्वयं सेवी संस्थाओ, एनजीओं के पदाधिकारियों, युवा वर्ग एवं नागरिकों की सक्रिय सहभागिता के लिए सभी का आभार व्यक्त किया है।
Share To:

Post A Comment: