धारनिसरपुर~चोरियां बढ़ी- 9 किसानों की 3 मोटरें, 4 हजार फीट केबल चोरी~~
थाने पर दिया सामूहिक आवेदन, कुछ समय पहले पुलिस ने पकड़े थे मोटर चोर~~
क्षेत्र में सिंचाई के लिए लगी कृषकों के विद्युत मोटर पंप और केबल चुराने की घटनाओं में फिर तेजी आई है। निसरपुर चौकी पर क्षेत्र के 9 कृषकों ने करीब 4 हजार फीट केबल और 3 मोटरें चोरी की घटनाओं को लेकर सामूहिक आवेदन दिया है। उल्लेखनीय है कि कुछ समय पूर्व ही पुलिस ने मोटर चोरों को पकड़ा था। एक कबाड़ी के यहां से तांबा तार भी बरामद किया गया था। एक बार फिर क्षेत्र में चोरी की वारदातें बढ़ने लगी है।
इन्होंने दिए आवेदन
रविवार को पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत निसरपुर, नवादपुरा, कोंणदा के किसान अपने खेत में सिचांई हेतू नमर्दा पाईप लाईन की मोटरे चोरी होने की रिपोर्ट लिखाने निसरपुर पुलिस चौकी पहुंचे। जहां किसानों ने पुलिस को बताया की ग्राम चंदनखेड़ी समीप नर्मदा किनारे सिंचाई हेतु मोटरे रखी हुई थी। जहां शनिवार-रविवार की दरम्यिानी रात में अज्ञात चोरों द्वारा ग्राम के रतन हीरा ज नवादपुरा की 15 एचपी विद्युत मोटर, 500 फिट केबल, हीरा अमराजी ग्राम कोणदा की दो मोटरे 7.5 एचपी व 15 एचपी सहित 400 फीट केबल, रमेश टीकम 700 फीट केबल, कैलाश मुलाजी 700 फीट केबल, गोविंद इंदर जी 500 फीट केबल, लूनाजी दुधाजी 500 फीट केबल, घीसालाल हेमाजी 1000 केबल, कमल पेमा जी 1000 फीट केबल, राधेश्याम गंगाजी 500 फीट केबल कुल तीन मोटरे सहित चार हजार फीट से भी अधिक विद्युत केबल चुराकर लेए गए है, जो लाखो रुपए की है। किसानों ने इस तरह की घटनाओं को रोकने व चोरों को पकड़ने की मांग की है।
Post A Comment: