धार~उपलब्धि- अंतरजिला वाहन चोर गिरोह धराया, 7 जिलों की 81 मोटर साइकिलें बरामद ~~
1 आरोपी फरार, पुलिस ने कहा- मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद और भी मोटर साइकिलें बरामद होने की उम्मीद~~
मोटर साइकिल चुराने की वारदात के उद्देश्य से पीथमपुर में आए धार और आलीराजपुर के 4 बदमाशों को पुलिस ने हिरासत में लिया था। इनसे पूछताछ के दौरान पुलिस का बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। बदमाशों ने बड़े पैमाने पर धार जिले के अलग-अलग इलाकों सहित आसपास के जिले खरगोन, झाबुआ, इंदौर से भी वाहन चुराने की वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है। अंतर जिला चोर गिरोह के कब्जे से पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से करीब 81 मोटर साइकिलें बरामद की है। इस मामले में मंगलवार को एसपी मनोजसिंह ने पत्र परिषद् के माध्यम से पूरे मामले की जानकारी दी। इस मामले में मुखबिर तंत्र की महत्वपूर्ण भूमिका सामने आई है। थाने के आरक्षक दिलीप को बदमाशों के क्षेत्र में होने की सूचना मिली थी। इसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों को मामला बताकर घेराबंदी करके बदमाशों को पकड़ा गया। गिरफ्तार सभी बदमाश 20 से 21 वर्ष की उम्र के है।
इन्हें किया गिरफ्तार
पुलिस ने एमपीआरडीसी रोड जेबी एम कंपनी खंडहर के पीछे से चार युवक राहुल पिता भावसिंह निवासी उम्र 21 साल कुतेड़ी थाना बाग, सुरेश पिता भेरुसिंह अखाड़े उम्र 25 साल निवासी बलवारी थाना गंधवानी, राहुल पिता कैलाश मोरी उम्र 20 साल निवासी लुन्हेरा थाना बाग, गोलू पिता रुमाल मेडा उम्र 21 साल निवासी आमखुर्द थाना कट्ठीवाडा जिला अलीराजपुर को पकड़ा है। इनक पास से वाहन चुराने के लिए उपयोग में आन वाले औजार जब्त किए गए है।
7 जिलों की मोटर साइकिलें जब्त
बदमाशों से पूछताछ के बाद उन्होंने अब तक चुराई गई मोटर साइकिलें छिपाए जाने की बात कही। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी राहुल से 25 मोटरसाईकल, गोलू से 23 मोटरसाईकल,राहुल पिता कैलाश से 17 मोटरसाईकल, सुरेश से 16 मोटरसाईकल कुल 81 मोटरसाईकल पीथमपुर से जब्त की। आरोपियों ने पीथमपुर के खंडहर और सुनसान इलाको मोटर साइकिलें छुपाने का अड्डा बना रखा था। इस मामले में एक आरोपी रवि जामोद निवासी कुतेडी थाना बाग जिला धार फरार है। यह गिरोह का सरगना बताया जा रहा है। थाना प्रभारी समीर पाटीदार ने कहा कि आरोपी के पकड़ाने के बाद और भी मोटर साइकिलें बरामद होने की पूरी संभावना है।
सब डिवीजन टीम बनी थी
पीथमपुर एवं आसपास के क्षेत्रों से लगातार मोटर साइकिल चोरी की वारदातें हो रही थी। इसके बाद सीएसपी तरुणेन्द्रसिंह बघेल ने एक सब डिवीजन टीम ऐसे मामलों की निगरानी के लिए बनाई थी। इसमें थाना प्रभारी पीथमपुर समीर पाटीदार, थाना प्रभारी सेक्टर 1 लोकेश भदौरिया, थाना प्रभारी सागौर राजेन्द्र भदौरिया, उप निरीक्षक लोकेन्द्र चौधरी, उप निरीक्षक अरुण कुमार मिश्रा, उप निरीक्षक गरिमा शाक्यवार, सउनि विनोद पटेल, सउनि अजय भदौरिया, सउनि कृष्णदत्त मिश्रा , प्रधान आरक्षक अभिषेक, महेश, आरक्षक दिलीप, करण, लखन, सचिन, सूरज, सर्वेश और प्रशांत सिंह सायबर सेल धार शामिल थे। इस दौरान पुलिस को एक सीसी टीवी फुटेज मिला था। जिसमें एक चेहरा दिखाई दिया था। इसे जांच का बिंदू बना लिया गया था। इस दौरान आरक्षक दिलीप को मिलते-जुलते चेहरे वाले युवक के क्षेत्र में कुछ साथियों के साथ होने की सूचना मिली। आरक्षक को मिली सूचना सही बैठी और गिरोह पकड़ा गया।
50 लाख का मश्रुका
एसपी श्री सिंह व एएसपी देवेन्द्र पाटीदार के मार्गदर्शन में टीम ने करीब 50 लाख रुपए कीमत की 81 मोटर साइकिलें बरामद की है। पत्र परिषद् में एसपी ने टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की। वहीं आरक्षक दिलीप यादव को विशेष सम्मान देन की घोषणा की है।
Post A Comment: