धार~कॉम्बिंग गश्त- 600 कर्मियों ने रातभर की सर्चिंग, 338 गुंडे-बदमाशों को किया चैक~~
गश्त के दौरान 121 स्थाई-गिरफ्तारी वारंट तामिल, 17 वर्षों से फरार बदमाश धराए~~
रविवार रात को एसपी मनोजसिंह के निर्देश पर पुलिस ने रतिजगा किया। जिसमें 600 करीब पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कॉम्बिंग गश्त के दौरान निगरानीशुदा बदमाश, लिस्टेड गुंडे-बदमाशों को चैक किया। इस दौरान कई लोग घरों में सोते हुए मिलें। जिन्हें चैक करके अपराधों से दूर रहने की हिदायत दी गई। इस दौरान रात्रि में सड़क से गुजरते वाहनों को भी चैक किया गया। रात 10 बजे से अलसुबह 5 बजे तक पुलिस की अलग-अलग टीमों ने 338 के लगभग बदमाशों को उनके ठिकानों पर चैक किया।
गश्त के दौरान 10 राजपत्रित अधिकारियों के साथ 600 का पुलिस बल सड़कों पर गश्त करना दिखाई दिया। इस दौरान पुलिस को सफलता भी मिली है। इस दौरान निरसरपुर पुलिस चौकी टीम ने करीब 17 वर्षों से फरार स्थाई वारंटी राधू उर्फ राधेश्याम पिता भुवानसिंह उर्फ जुवानसिंह निवासी ग्राम थांदला थाना डही को गिरफ्तार किया गया।
194 स्थाई गिरफ्तारी वारंट तामिल
पुलिस को कॉम्बिंग गश्त के दौरान वारंट तामिल कराने में सफलता मिली है। जो लोग दिन के उजाले में वारंट तामिली के नहीं दिखाई देते थे। वह रतिजगा के दौरान पुलिस को घरों में मिल गए। गश्त के दौरान करीब 121 स्थाई गिरफ्तारी वारंटी व 83 गिरफ्तारी वारंटी के वारंट तामिल कराए गए है। जिले की कॉम्बिंग गश्त में 33 आबकारी के प्रकरण भी बनाए गए है। वहीं 6 अवैध हथियारबाज भी मिले है, जिनके ऊपर प्रकरण दर्ज किया गया है।
Post A Comment: