धार~रेप केस में फंसे विधायक का सरकारी अस्पताल में हुआ मेडिकल टेस्ट~~
रात को जिला मुख्यालय के अस्पताल में पुलिस अधिकारियों के साथ पहुंचे सिंघार~~
दुष्कर्म के मामले में आरोपित गंधवानी से कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार का गुरुवार रात को सरकारी अस्पताा में मेडिकल टेस्ट कराया गया है। देर रात ेसीएसपी देवेन्द्र धुर्वे सहित अन्य पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में विधायक का डीएनए टेस्ट लिया गया है। इसकी रिपोर्ट के आधार पर केस को दिशा मिलेगी। उल्लेखनीय है कि प्रतिमा मुद्गल नाम की महिला ने विधायक श्री सिंघार की स्वयं को पत्नी बताते हुए दुष्कर्म सहित प्रताड़ना एवं अन्य मामलों को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद धार जिले के नौगांव थाने में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी। पीड़िता गर्भ से है। डीएनए टेस्ट के माध्यम से पिता की पुष्टि होगी।
अग्रिम जमानत पर सिंघार
प्रकरण दर्ज होने के बाद श्री सिंघार को 4 महीने तक भूमिगत होना पड़ा था। कुछ दिनों पूर्व ही उन्हें जबलपुर न्यायालय से अग्रिम जमानत की राहत मिली थी। जमानत मिलने के बाद गृह क्षेत्र में सिंघार का जोरदार स्वागत किया गया। गंधवानी ही नहीं जिले से बड़े नेताओं ने सिंघार का गंधवानी पहुंचकर स्वागत किया। श्री सिंघार आते ही सक्रिय हो गए। उन्होंने गंधवानी में राहुल गांधी के समर्थन में ज्ञापन, प्रदर्शन भी किया था।
यात्रा में शामिल नहीं हो पाए
श्री सिंघार उस दौरान मुश्किल में पड़े जब मप्र में पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा प्रदेश में प्रवेश कर गई थी। प्रकरण दर्ज होने के कारण श्री सिंघार यात्रा में शामिल नहीं हो पाए।
Post A Comment: