झाबुआ~मास्टर स्ट्रोक स्कीम- कही बन ना जाए ब्रेन स्ट्रोक स्कीम,लाड़ली बहना योजना पोर्टल का सर्वर डाउन-एक दिन पहले ऑफलाइन फार्म भरा,वही शाम को ऑनलाइन हुए.......
शहर में 10 हजार और जिले में 2 लाख- पात्र महिलाओं को लाभ देने का लक्ष्य-शहर में लगभग सिर्फ 400 और जिले में सिर्फ 18 हजार फॉर्म ही भर सके......
प्रदेश की बेटियों के लिए जहां प्रदेश सरकार लाड़ली लक्ष्मी योजना चला रही है। वहीं अब प्रदेश की महिलाओं के लिए चुनावी साल में शिवराज सरकार ने 5 मार्च को लाड़ली बहना योजना-मास्टर स्ट्रोक स्कीम को लॉन्च कर दिया है। इसके ठीक 20 दिन बाद आवेदन भरने की शुरूआत भी हो गई। शनिवार को पूरे दिन पोर्टल का सर्वर डाउन रहा था। शहर में 10 हजार पात्र महिलाओं को लाभ देने का लक्ष्य है। अब तक सिर्फ लगभग 400 फॉर्म ही भरे जा सके है। रविवार को शहरभर में शिविर का आयोजन किया जाना था लेकिन पोर्टल का फिर सर्वर डाउन हो गया था। जिले में 2 लाख पात्र महिलाओं को लाभ देने का लक्ष्य है। अब तक सिर्फ लगभग 18 हजार फॉर्म ही भरे जा सके है। सरकार महिलाओं को एक हजार रुपए हर महीने देगी,यानी पांच साल में महिलाओं के खाते में 60 हजार रुपए आएंगे। यह राशि महिलाओं के अकाउंट में सीधे डाली जाएगी।
शहर भर में 10 हजार और जिले में 2 लाख पात्र महिला...................
शहर भर में में लगभग10 हजार और जिले में 2 लाख पात्र महिलाओं को लाड़ली बहना योजना के तहत लाभ दिया जाना है। इसके लिए जिलेभर में महिलाओं के समग्र आईडी से ई-केवाईसी को लिंक करने का काम किया जा रहा है। अब फार्म भरने की शुरूआत भी हो गई है। महिलाओं को फार्म भरने के लिए परेशान न होना पड़े,इसलिए 25 मार्च से जिलेभर में ग्राम पंचायत स्तर पर पंचायत कार्यालय और मुख्यालय स्तर पर वार्ड-वार्ड में शिविर का आयोजन किया जाना था,पोर्टल पर सर्वर नहीं आने के चलते रविवार को शहर में कहीं भी कैंप आयोजित नहीं किए गए। जानकारी के अनुसार, देर शाम तक पोर्टल चालू नहीं हो सका था। अधिकारियों के मुताबिक सोमवार से पोर्टल ठीक ढंग से काम कर रहा है। ऐसे में शहरभर में सोमवार से एक बार फिर शिविर लगाकर फॉर्म भरने की कवायद शुरू हो गयी है।
मास्टर स्ट्रोक स्कीम-कही बन ना जाए ब्रेन स्ट्रोक स्कीम,एक दिन पहले ऑफलाइन फार्म भरवाए,वही शाम को ऑनलाइन हुए .......................
चुनाव से पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान की महिलाओं के खाते में 1 हजार रुपए आने वाली इस मास्टर स्ट्रोक स्कीम के तहत शनिवार से शिविर लगाने की शुरुआत की गई थी। पहले दिन सर्वर के चलते पोर्टल नहीं चलने के कारण महिलाओं से विभिन्न वार्डों में ऑफलाइन फार्म भरवाए गए। शनिवार की देर शाम जब सर्वर शुरू हुआ तो इन फार्म को ऑनलाइन कर दिया गया। रविवार को शहरभर में शिविर का आयोजन किया जाना था,लेकिन पोर्टल का फिर सर्वर डाउन हो गया था। अब तक शहरभर में सिर्फ लगभग 400 फॉर्म और जिले में लगभग 18 हजार फॉर्म ही भरे जा सके है। ऐसे में कही ये मास्टर स्ट्रोक स्कीम,आगे चलकर सिर्फ ब्रेन स्ट्रोक स्कीम बनकर न रह जाए।
*** बॉक्स खबर ***
बजट नहीं मिलने से नहीं हो सकीं व्यवस्थाएं.....
लाड़ली बहना योजना के तहत वार्डों में लगाए जाने वाले शिविर में कर्मचारियों और आने वाली महिलाओं को बैठने के लिए कुर्सियों और धूप से बचाने के लिए टैंट की व्यवस्था करना थी। लेकिन 4 दिन पहले लगे शिविर में एक भी जगह इसकी व्यवस्था नहीं दिखी। अधिकारियों की मानें तो इसके लिए पर्याप्त बजट नहीं मिला। ऐसे में शिविर में आने वाली महिलाएं और कर्मचारी धूप से बचने और पानी के लिए भी परेशान दिखते रहे।
इन महिलाओं को मिलेगा लाभ............
लाड़ली बहना योजना के तहत ऐसी महिलाएं जो विवाहित हों। इसमें विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता शामिल है और जिनकी उम्र 23 साल से 60 साल हो। परिवार की सालाना आय 2.50 लाख रुपए हो अथवा आयकरदाता न हो,को योजना का लाभ मिल सकेगा।
ये नहीं ले सकेंगे योजना का लाभ ............
शासकीय विभाग,उपक्रम,मंडल,स्थानीय निकाय में नियमित,स्थाई कर्मी,संविदा कर्मी,सेवानिवृत्ति उपरांत पेंशन प्राप्त करने वाली महिलाएं।वर्तमान अथवा भूतपूर्व सांसद,विधायक,भारत सरकार अथवा राज्य सरकार के बोर्ड,निगम, मंडल,उपक्रम के अध्यक्ष व संचालक, सदस्य। स्थानीय निकायों में निर्वाचित जनप्रतिनिधि,पंच एवं सरपंच को छोड़कर। संयुक्त रूप से 5 एकड़ से अधिक कृषि भूमि,पंजीकृत चार पहिया वाहन,ट्रैक्टर सहित न हो। महिला जो स्वयं भारत सरकार, राज्य सरकार की किसी भी योजना के अंतर्गत प्रतिमाह राशि एक हजार रुपए या उससे अधिक प्राप्त कर रही हो,तो लाभ नहीं मिलेगा।
सोमवार से लगा कैंप ..............
लाड़ली बहना के तहत लगने वाले कैंप सर्वर डाउन होने की वजह से नहीं लग सके। सोमवार को विधिवत वार्डों में कैंप लगाए गए और लाड़ली बहना योजना के फॉर्म भरे गए।
.....................जितेंद्र सोलंकी-प्रभारी सीएमओ -झाबुआ
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा सर्वे किया जा रहा...............
लाड़ली बहना योजना के पंजीयन 5 मार्च से शुरू हो गए है। पंजीयन के बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा सर्वे किया किया जा रहा है। इस योजना में कोई जाति बंधन नहीं होने से जिले के सभी वर्ग की महिलाओं को योजना का लाभ मिलेगा। महिलाएं अपने डॉक्यूमेंट तैयार रखें, ताकि योजना का लाभ मिल सके।
....................................
आरएस बघेल-जिला कार्यक्रम अधिकारी-महिला एवं बाल विकास विभाग-झाबुआ
आरएस बघेल-जिला कार्यक्रम अधिकारी-महिला एवं बाल विकास विभाग-झाबुआ
Post A Comment: