धार~लाबरिया क्षेत्र के युवाओं ने पुन: कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की~~

धार ( डाॅ. अशोक शास्त्री )। 

विगत त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 मे कांग्रेस की सदस्यता से इस्तीफा देकर जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 5 से निर्दलीय जिला पंचायत का चुनाव लड़ने वाले राकेश चरपोटा सातसुई ने सोमवार को विधायक कार्र्यालय पर पहुंचकर विधायक प्रताप ग्रेवाल के समक्ष पुन: कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। साथ ही लाबरिया क्षेत्र के राजु मुनिया, धन्नालाल मुनिया, राधु डामर, खेमराज डामर, अम्बाराम गणावा, कनसिंह मेडा आदि ने भी पुन: कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान राकेश चरपोटा ने मीडिया से चर्चा में कहा कि मेरे द्वारा कांग्रेस से इस्तीफा देकर निर्दलीय जिला पंचायत का चुनाव लड़ा गया था लेकिन वर्तमान में विधायक प्रताप ग्रेवाल द्वारा जनहित के जो कार्य किए जा रहे है जो विकास कार्य किए जा रहे है उनकी कार्यशैली से प्रभावित होकर मेरे द्वारा पुन: कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की गई है। आगे जो भी जवाबदारी कांग्रेस पार्टी द्वारा दी जाएगी उसका मजबूती से निर्वहन किया जाएगा। इस अवसर पर सरपंच संघ अध्यक्ष मयाराम मेड़ा, खरेली के पूर्व सरपंच भुवानसिंह, ऋषभ बाफना आदि मौजूद थे।
Share To:

Post A Comment: