धार~शपथ के बाद अब पीआईसी गठन की कवायद, जातिगत समीकरण भी देखेंगे~~
7 पार्षद होंगे पीआईसी में शामिल, स्वास्थ्य, लोनिवि, राजस्व, जल शाखा महत्वपूर्ण विभाग ~~
नगरपालिका में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के शपथ ग्रहण के पश्चात अब पीआईसी गठन की कवायद शुरु होने वाली है। इसमें स्थान पाने के लिए भाजपा के कई पार्षद उम्मीदें पालकर बैठे हैं। इसमें सिर्फ 7 लोगों को ही अवसर मिलना है। जिसमें चार प्रमुख विभाग लोक निर्माण शाखा, स्वास्थ्य शाखा, जल शाखा और राजस्व शाखा में सभापति बनने के लिए हर कोई प्रयास कर रहा है। हालांकि अभी पीआईसी को लेकर नपाध्यक्ष और संगठन की और से किसी भी पार्षद को कोई आश्वासन नहीं दिया गया है। इसके बावजूद अध्यक्ष की दौड़ में प्रभावशाली नामों को पीआईसी में शामिल करने की पूरी उम्मीदें है। पीआईसी में किसको अवसर मिलेगा, इसको लेकर चर्चाएं शुरु हो गई है। सूत्रों की माने तो आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए पीआईसी में जातिगत समीकरण को साधने की कोशिश की जाएगी। माली समाज से अध्यक्ष देकर भाजपा ने शहरी क्षेत्र के 10 से 15 हजार वोटरों के मध्य अपनी पैठ बढ़ा ली है।
18 में 4 पहले ही सेट
निर्दलीय 3 पार्षदों के भाजपा के साथ होने से पार्षदों की सदस्य संख्या 21 हो गई है, किंतु भाजपा के चुनाव चिह्न से जीते पार्षदों की संख्या 18 ही है। इसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के निर्वाचन के साथ अपीलिय समिति के माध्यम से पार्षद श्रीमती ज्योति सोनवानिया व विपुल चौपड़ा को अवसर देकर 4 पार्षदों को सेट कर दिया गया है। अब 14 पार्षदों में 7 पीआईसी मेंबरों को चुनना शेष है। प्रेसिडेंट इन काउंसिल विकास कार्यों के प्रस्तावों को अनुमति देने के लिए महत्वपूर्ण समिति है। इसके बगैर नवीन कार्यों की स्वीकृति नहीं हो पाएगी। इससे अनुमान है कि मार्च के पहले सप्ताह में पीआईसी का गठन हो जाएगा।
जातिगत समीकरण साधेंगे
पीआईसी के माध्यम से जातिगत समीकरण साधने की संभावना है। भाजपा ने मयंक म्हाले को उपाध्यक्ष बनाकर मराठा समुदाय से प्रतिनिधि दे दिया है। वहीं रजक समाज से अपीलिय समिति में पार्षद सोनवानिया को शामिल करके उन्हें भी साध लिया है। इसके अतिरिक्त भामरी (अजा) समुदाय से जुड़े विपुल चौपड़ा भी सदस्य बना दिए गए है। पीआईसी में अध्यक्ष पद की प्रबल दावेदार रही एम कॉम शिक्षित पार्षद टीना विपिन राठौर को 4 प्रमुख शाखाओं में किसी एक का सभापति बनाए जाने की पूरी उम्मीदें है। राठौर समाज से एक मात्र भाजपा पार्षद जीती है। इसके अतिरिक्त यादव समाज को साधने में भाजपा के पास श्रीमती अनीता हुकुम लश्करी और रवि मेहता का नाम है। रवि दोबारा पार्षद चुने है। उनकी उम्मीदें ज्यादा है। इसके अलावा दर्जी समाज से शिक्षित पार्षद श्रीमती मुकुट को भी स्थान मिलने की उम्मीदें है। आदिवासी समुदाय से भाजपा के 4 पार्षद जीते है। इसमें गेंदालाल बमनका और लक्ष्मण पटेल को अवसर मिलने की उम्मीदें है। हालांकि विभाग की कमान अपने हाथ में रखने के लिए इस वर्ग से किसी महिला को भी स्थान दिया जा सकता है।
यह भी दौड़ में शामिल
पीआईसी में शामिल होने की दौड़ में पार्षद आशा शिव पटेल और पूजा जितेन्द्र अग्रवाल व पार्षद अजीत जैन का नाम है। श्री जैन और श्रीमती अग्रवाल वैश्य समाज से ताल्लुक रखते है। इसमें जैन को अवसर मिलने की अधिक उम्मीद है, दरअसल पार्षद श्रीमती अग्रवाल के पति जितेन्द्र अग्रवाल वर्तमान में सांसद प्रतिनिधि है। इसके अतिरिक्त फूलमाली समाज से श्रीमती पटेल को भी स्थान मिलने की संभावना है। अध्यक्ष पद के लिए इन्हें भी प्रभावशाली चेहरा आंका जा रहा था। माली समाज की फूलमाली शाखा भाजपा के साथ हमेशा रही है। वर्तमान में श्रीमती पटेल के पति वरिष्ठ भाजपाई शिव पटेल विधायक श्रीमती नीना वर्मा के प्रतिनिधि है।
बॉक्स-1
शपथ ग्रहण समारोह में 3 को शामिल होंगे नाथ
सबसे बड़ी नगरपालिका पीथमपुर में कांग्रेस समर्थित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह होने वाला है। 3 मार्च को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के माध्यम से कांग्रेस चुनावी तैयारियों का शंखनाद करने वाली है। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ पीथमपुर आने वाले है। श्री नाथ के आगमन के मद्देनजर कांग्रेस यहां पर अधिक से अधिक लोगों को जुटाने की तैयारी कर रही है। सूत्रों की माने तो सिर्फ पीथमपुर ही नहीं बल्कि धार, बदनावर सहित अन्य क्षेत्रों से लोगों को जुटाने की तैयारी की जा रही है।
Post A Comment: