झाबुआ~पहली बार विद्यार्थी ही चेक करेंगे एक-दूसरे की कॉपियां~~
प्री-बोर्ड परीक्षा की भरपाई प्रैक्टिस पेपर से,कमियां दूर करने के लिए परीक्षा शुरू होने तक कक्षाएं लगाईं जाएंगी~~

झाबुआ। संजय जैन~~

 माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित की जाने वाली हायर सेकंडरी और हाईस्कूल परीक्षा से पहले प्री-बोर्ड परीक्षा इस बार नहीं करवाई गई हैं। इसकी भरपाई स्कूलों में पेपर हल कराने की प्रेक्टिस करवाकर की जाएगी। इसके लिए प्राचार्यों को पेपर का सेट भेजा जाएगा और विद्यार्थियों को कॉपी भी उपलब्ध कराई जाएगी। यहां विद्यार्थियों को यह सुविधा दी जाएगी कि वह कॉपी घर ले जाकर लिख सकते हैं। इन कॉपियों का मूल्यांकन करवाकर कमियां विद्यार्थियों को बताई जाएंगी। इसके बाद कमियां दूर करने के लिए परीक्षा शुरू होने तक कक्षाएं आयोजित की जाएंगी। स्कूलों में मुख्य परीक्षा से पहले पेपर की प्रैक्टिस कल 30 जनवरी शुरू गई है 11 जो फरवरी तक चलेगी। इसका कार्यक्रम भी लोक शिक्षण संचालनालय ने जारी कर दिया है।

कमजोर छात्रों की कराएंगे विशेष तैयारी..............
प्रैक्टिस पेपर के मूल्यांकन के लिए भी प्रावधान रखा गया है कि विद्यार्थी एक-दूसरे की कॉपियां शिक्षक के मार्गदर्शन में चेक करेंगे। पेपर के   अगले दिन मूल्यांकन विद्यार्थियों से आपस में कॉपियां बदलकर मॉडल उत्तर के आधार पर कराया जाएगा। इससे राष्ट्रीय शिक्षा नीति में बताई गई   पियर लर्निंग की भावना भी मजबूत होगी। विद्यार्थी एक-दूसरे के उत्तर देखकर परीक्षा में बेहतर तरीके से विषय वस्तु की प्रस्तुति के संबंध में जान पाएंगे। शिक्षक इसके साथ ही विद्यार्थियों से जुड़ी शंकाओं का भी समाधान करेंगे। कॉपियों का परीक्षण होने के बाद 13 फरवरी से परीक्षा शुरू होने तक विद्यार्थी जिन टॉपिक में कमजोर हैं उन पर फोकस कर अभ्यास कराया जाएगा। विषय शिक्षक भी कॉपियों का मूल्यांकन करेंगे तथा प्राचार्य रैंडम सैंपलिंग के आधार पर कम से कम 10 प्रतिशत मूल्यांकन कॉपियों की जांच करेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी भी जिले के 10 स्कूलों के पेपर प्रैक्टिस का निरीक्षण कर प्रतिवेदन लोक शिक्षण संचालनालय को भेजेंगे।


80 फीसदी सिलेबस में से पेपर तैयार होंगे........
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा बोर्ड परीक्षा से पहले प्री-बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया जाता था। लेकिन इस बार अर्द्धवार्षिक परीक्षा में एक माह की देरी होने की वजह से प्री.बोर्ड परीक्षा का आयोजन नहीं हो सका है। प्री-बोर्ड परीक्षा के बाद मूल्यांकन में विद्यार्थियों की जो कमियां सामने आती थीं उन्हें दूर करने के लिए अतिरिक्त कक्षाएं लगाई जाती हैं। प्री-बोर्ड परीक्षा में 80 फीसदी तक सिलेबस में से पेपर बनाया जाता था। इस बार अर्द्धवार्षिक परीक्षा के मूल्यांकन के बाद जो कमियां सामने आई थीं उन्हें ही दूर करने के लिए अतिरिक्त कक्षाएं लगाई जा रही हैं। इस संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय के अधिकारियों का कहना है कि हायर सेकंडरी और हाईस्कूल के विद्यार्थियों को पेपर प्रैक्टिस स्कूलों में कराई जाएगी। इसके लिए लोक शिक्षण संचालनालय से कार्यक्रम जारी किया जा चुका है। सभी स्कूलों को इस संबंध में निर्देशित कर दिया गया है।

ऐसे कराई जाएगी छात्रों को पेपर देने की प्रैक्टिस......
विमर्श पोर्टल पर स्कूल प्राचार्य के लॉग इन पर 27 जनवरी से परीक्षा सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। इसमें विभिन्न विषयों के 4-4 पेपर, हाई स्कूल के लिए अभ्यास प्रश्न पत्रों के आदर्श उत्तर, हायर सेकंडरी के लिए वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के आदर्श उत्तर उपलब्ध कराए जाएंगे। कल 30 जनवरी शुरू गई है 11 जो फरवरी तक चलेगी। प्रतिदिन जारी किए गए टाइम टेबल के अनुसार प्रैक्टिस पेपर से एक दिन पहले विद्यार्थियों को प्रैक्टिस पेपर में पूछा जाने वाला सिलेबस बताया जाएगा और मार्गदर्शन किया जाएगा। विद्यार्थी इन पेपरों को कक्षा में हल कर सकते हैं अथवा पेपर हल करने के लिए घर भी ले जा सकते हैं। पेपर हल करने के लिए विद्यार्थियों को कॉपियां भी उपलब्ध कराई जाएंगी।

 
Share To:

Post A Comment: