धार~शिक्षक ऐसा हो जो शिक्षण को आनंददायी बनाता हो: विस अध्यक्ष गौतम~~

राज्य स्तरीय गिजु भाई पुरस्कार से सम्मानित हुए शिक्षक मंसूरी एवं मुझाल्दा~~

धार ( डॉ. अशोक शास्त्री )

शिक्षक शिक्षा के लिए समर्पित भाव से काम करें। मनोयोग पूर्वक किया गया कार्य परिणाम प्राप्त करता है। शिक्षक बच्चों के मित्र हो और उनके कामों में भागीदार बने। शिक्षक व बच्चों के बीच डर के बजाए प्रेम पूर्ण संबंध हो। शिक्षक ऐसा हो जो शिक्षण को आनंददायी बनाता हो। मेरा सभी गुरुजनों से आह्वान है कि शिक्षक महान शिक्षाविद् गिजु भाई के जीवन-दर्शन से प्रेरणा लेते हुए  अपने-अपने विद्यालयों को आनंददायी विद्यालय बनाएं। यह बात मप्र विधानसभा भवन के मानसरोवर हॉल में आयोजित राज्य स्तरीय गिजु भाई पुरस्कार वितरण  समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में  विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कही। इस दौरान उन्होंने नई राष्टÑीय शिक्षा नीति पर भी अपने विचार व्यक्त किए और उसके संदर्भ में आवश्यक जानकारी शिक्षकों को दी। इस दौरान विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह, पूर्व कमिश्नर भोपाल डॉ अशोक भार्गव, शिक्षक संदर्भ समूह मध्यप्रदेश के समन्वयक डॉ दामोदर जैन आदि  मौजूद थे। 
जिले के 11 शिक्षक हुए सम्मानित 
आयोजित समारोह में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए चयनित शिक्षकों के साथ धार जिले से कुल 11 शिक्षकों सहित डही से शिक्षक इरफान मंसूरी एवं किरण मुझाल्दा को शिक्षाविद गिजु भाई पुरस्कार-2022 प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया। डही के शिक्षकों की इस उपलब्धि पर नगर परिषद अध्यक्ष कैलाश  कन्नौज, उपाध्यक्ष रेखा गोपाल माहेश्वरी, तहसीलदार राजेश भिडे, सीईओ कंचन डोंगरे, बीईओ सतीशचंद्र पाटीदार, बीआरसी  मनोज दुबे, प्राचार्य अरुण कुशवाह, हितेन्द्र सिंह ठाकुर, सरूपचंद मालवीय सहित क्षेत्र के शिक्षकों ने बधाई दी। 

Share To:

Post A Comment: