धार~सालाना उर्स- ख्याजा कमालुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर चादर पेश, कव्वालों ने पढ़े कलाम ~~

रात में सजी कव्वाली की महफिल, मौसम में ठंडक आई फिर भी डटे रहे श्रोता ~~

धार ( डाॅ. अशोक शास्त्री )।

 हजरत मौलाना ख्वाजा कमालुउद्दीन चिश्ती रे.अ. के 691 वें उर्स का विधिवत आगाज गुरुवार को हुआ। 22 से 26 दिसंबर तक उर्स चलेगा। जिसमें प्रतिदिन रात्रि में देश के ख्यातनाम कव्वालों द्वारा बाबा की शान में कलाम पेश किए जाएंगे। इधर बाबा के अस्ताने पर चादर पेश कर उर्स की शुरुआत की गई।  सुबह 10 बजे कव्वाली की महफिल की शुरुआत दरबारी कव्वाल नाहर खान शमशेर खां कव्वाल के पोते शादाब जफर कव्वाल द्वारा कलाम पढ़कर की।  वहीं दूर दूर से आए अन्य कव्वालों ने बाबा कमाल की शान में एक से बढ़ कर एक कलाम पेश कर समा बांध दिया।  चादर शरीफ में सरवाड़ राजस्थान से आए फतेह मलंग कव्वाल, भोपाल के मेहमूद साबरी कव्वाल, जावरा के यूसुफ फारूक कव्वाल, धार के आजम अफजल साबरी कव्वाल एवं शाहिद सलाम साबरी कव्वाल ने कलाम पेश किए। 


मस्त-मलंगों ने दिखाए करतब 
चादर के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सीसीबी अध्यक्ष कुलदीप सिंह बुंदेला, सत्यशील राव पंवार, सत्यनारायण राठौड़, जिला वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष शकील खान सहित अन्य लोग शामिल हुए। वहीं मस्त मलंगों बाबाओं ने नारे लगा कर बेहतरीन करतब दिखाते हुए अपनी अकीदत पेश की। उर्स कमेटी के वरिष्ठ अध्यक्ष निसार अहमद एडवोकेट एवं कार्यकारी अध्यक्ष सुहेल निसार, सचिव कारी रफीउद्दीन सैयद ने सभी मेहमानों, उर्स कमेटी के पदाधिकारियों एवं बाबाओं का दस्तार बांध कर इस्तकबाल किया।
यह थे मौजूद 
इस अवसर पर उर्स कमेटी के उपाध्यक्ष शकील अहमद एडवोकेट, शेख इफ्तेखारउद्दीन, सेकेट्री जावेद अंजुम, खुसरो निसार, हाजी अबुल चौधरी, खजांची अब्दुल सलाम लल्ला, नवाब खान एडवोकेट, बाबू पटेल, सलीम बाबा, जावेद बाबा वारसी, नाजिम शेख, सन्नू चाचा, अब्दुल रहमान बेग, मोनू नेता, रफीक खान, रईस खान, उस्मान भाई, नदीम नईम हुसैन, शेख जुल्फिकार, सईद पहलवान, दरगाह के खादिम मोईनउद्दीन भुरू बाबा, निजाम बाबा, फारूक मोहम्मद सहित बड़ी संख्या में अकीदत शामिल हुए। संचालन सचिव हाजी कारी रफीउद्दीन सैयद ने किया।

Share To:

Post A Comment: