झाबुआ~भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के साथ विश्व हिन्दी भाषा फिजी के  सम्मेलन में झाबुआ मध्य प्रदेश से डॉ रामशंकर चंचल~~

पच्चीस दिसम्बर भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म पर्व पर आदिवासी अन्चल झाबुआ की एक सुखद याद है। झाबुआ के महान साहित्य साधक डॉ रामशंकर चंचल को प्रधानमन्त्री अटल बिहारी वाजपेई के साथ भारत से मात्र कुछ साहित्य धनी को आमंत्रण मिला था, उसमे आदिवासी अन्चल झाबुआ मध्य प्रदेश के साहित्य के साधक डॉ राम शंकर चंचल भी शामिल थे।  झाबुआ में भी एक महान साहित्य साधक है जिन्हें फिजी विश्व हिन्दी भाषा सम्मेलन में अटल बिहारी वाजपेयी जी के साथ फिजी का आमंत्रण मिला था ,जिसमें डॉ चंचल भी शामिल थे।जहाँ उन्हें सम्मेलन के साथ फिजी के प्रधानमंत्री के निवास पर आठ दिन ठहरने का फिजी घूमने का भी सुखद पल भी शामिल था।
Share To:

Post A Comment: