झाबुआ~नगर पालिका परिषद के पहले सम्मेलन में करोड़ों के विकास कार्यों पर लगी मुहर ~~

निषेध के मुख्यमंत्री के आदेश के बाद भी पार्षद पति और उनके रिश्तेदार हुए बैठक में शामिल-3 माह से अधिक चल रही नपा,प्रभारी सीएमओ जितेंद्र सोलंकी के सहारे ~~

 झाबुआ।संजय जैन~~

नगर पालिका के गठन के 84 दिन बाद नगरपालिका का पहला सम्मेलन आज आयोजित हुआ। गौरतलब है कि केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार, साथ ही झाबुआ नपा पर भी भाजपा का कब्जा होने के बाद भी लगभग 3 माह से अधिक प्रभारी सीएमओ से कार्य चलाया जा रहा है। यानी कि अभी तक स्थायी सीएमओ की पोस्टिंग तक नही हो पायी है। वैसे भी नगर के विकास कार्यों पर लगी लगाम के चलते, बहुत समय से नगरपालिका के पहले सम्मेलन की प्रतीक्षा की जा रही थी।

54 बिंदुओं पर हुई बैठक......
 नगर पालिका सभागार में आयोजित इस सम्मेलन में करोड़ों के विकास कार्य पर सहमति बनी। नगर पालिका ने अपने एजेंडे में 54 बिंदुओं को चर्चा के लिए परिषद के सामने रखा था। अधिकांश मुद्दों पर सभी पार्षदों का एक तरफा समर्थन मिला। नगर के विकास कार्यों में गति लाने के उद्देश्य से आयोजित बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ स्वच्छ भारत मिशन इंदौर से आए प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। 

इन मुद्दों पर हुई चर्चा.....
1. अमृत योजना 2.0 में 11 करोड़ की स्वीकृति मिली थी, इंजीनियर धीरेंद्र रावत ने बताया कि कुछ जगह पाइप लाइन का काम शेष है और कुछ स्थानों पर नई पानी की टंकियां बनाई जाना है। राजवाड़ा पर स्थित पानी की टंकी को डिस्मेंटल करके दूसरी जगह टंकी बनाने पर भी लंबी चर्चा हुई। 2.स्वच्छ भारत मिशन 2.0 की डीपीआर के अनुमोदन में नपा ने बताया कि 3.5 करोड़ की परियोजना स्वीकृत है। जिस पर काम किया जाना है।
3. मूर्ति विसर्जन तथा ताजिया विसर्जन के लिए प्रथक प्रथक पोखर बनाने के लिए वार्ड 2 एवं वार्ड 3 के पार्षदों ने ताजिया विसर्जन की स्थिति की जानकारी देते हुए हनुमान टेकरी के पीछे ताजिया विसर्जन का स्थान देने की मांग की। नगर पालिका उपाध्यक्ष लाखन सिंह सोलंकी ने कहा कि मूर्ति विसर्जन के लिए पूर्व में चिन्हित स्थान को और गहरा और व्यवस्थित किया जाना चाहिए। 
4. चाचा नेहरू पार्क की भूमि के विकास के बारे में तय हुआ कि नीचे पार्किंग रहेगी ऊपर दुकानें बनाई जा सकती है, जिसकी डीपीआर बनाने के लिए सहमति बनी। 
5. 42.5 लाख रुपए की लागत से रामकृष्ण नगर के गार्डन का निर्माण एवं सौंदर्यीकरण पर चर्चा के दौरान सभी पार्षदों ने प्रत्येक वार्ड के सौंदर्यीकरण के लिए 5 करोड़ की डीपीआर बनाने की बात रखी। 
6. उत्कृष्ट सड़क का डामरीकरण के मुद्दे पर बात शुरू हुई तो  परिषद ने तय किया कि संबंधित ठेकेदार को कार्य में कोताही बरतने पर नोटिस दिया जाए।
7. रामकृष्ण नगर की संपूर्ण गलियों में डामरीकरण कार्य करवाने की बात के दौरान सभी पार्षदों ने पूरे शहर की सड़कें बनाने की बात कही। जिस पर सभी की सहमति बनी। 
8. अनास नदी से दिलीप गेट तक सड़क के बीच सेंट्रल लाइटिंग लगाने के दौरान राजगढ़ नाके से महर्षि तक संपूर्ण सड़क पर लाइटिंग लगाने पर सहमति बनी। 
9. संजीवनी क्लीनिक बनाने के लिए बात शुरू हुई तो वार्ड 3 की पार्षद शाहिन कुरैशी ने बताया कि वार्ड में पहले ही संजीवनी हॉस्पिटल की स्वीकृति मिल चुकी है, लेकिन जगह का चुनाव का नहीं किया गया है। हुडा स्कूल के पास में एक जगह है, जहां पर संजीवनी क्लिनिक बनाया जा सकता है। जिस पर नगर पालिका अध्यक्ष कविता सिंगार ने जगह देखने के लिए आदेश दिया। 
10. ऑडिटोरियम अप्रोच रोड और पुलिया निर्माण के विषय में सभी पार्षदों ने अपना समर्थन दिया। 
11. कालिका माता मंदिर से नगरपालिका कार्यालय तक लिंक रोड का निर्माण करने के मुद्दे में तय हुआ कि एनजीटी के नियमों के अंतर्गत पहले परमिशन ली जाएगी, जिससे नगर की 80% ट्रैफिक की समस्या हल हो जाएगी। 
12. राजवाड़ा से कॉलेज तक आदर्श रोड निर्माण कार्य पर विचार करने के दौरान तय हुआ कि राम शरणम् के सामने रोड को थोड़ा चौड़ा करने की जरूरत है। हो सकता है कि तालाब का आकार कम करके सड़क का आकार बढ़ाया जाएगा। 
13. बहादुर सागर तालाब की जलकुंभी सफाई का कार्य निविदा पर दिए जाने पर विचार के दौरान तय हुआ कि नगरपालिका के द्वारा ठेका पद्धति से तालाब को साफ किया जाए , इस बात का विरोध हुआ तो तय हुआ कि जलकुंभी निकालने के लिए मशीन खरीदी की जाए। 
14. वार्ड क्रमांक 1 से 18 तक में जहां भी जरूरी है वहां सामुदायिक भवन का निर्माण किया जाएगा। 
15. वार्ड क्रमांक 3 में आदिवासी श्मशान घाट की बाउंड्री वॉल स्नान घाट पानी की टंकी बैठक व्यवस्था का कार्य कराए जाने पर सहमति मिली। 
16. 44 लाख की लागत से वार्ड क्रमांक 9 मवडी फलिया नाले पर रिटर्निंग वॉल निर्माण के संबंध में सहमति बनी। 
17. वार्ड क्रमांक 12 में रिटेनिंग वॉल व सीसी रोड निर्माण कार्य करने के विषय पर जब बात शुरू हुई तो वार्ड पार्षद विनय बाबर ने बताया कि नगरपालिका उनके साथ भेदभाव कर रही है, हमारे यहां पर 40 लाख रुपए की नालियों का कार्य पिछली परिषद से स्वीकृत है लेकिन उसे विकास कार्यों में शामिल नहीं किया जा रहा है। जिस पर सहमति बनी कि पीआईसी द्वारा 20 20 लाख की दो डीपीआर बनाकर कार्य शुरू किया जाए। 
 18. वार्ड क्रमांक 16 में दिलीप सिंह  बगीचे का सौंदर्यीकरण पर चर्चा के दौरान वार्ड पार्षद पर्वत मकवाना ने कहा कि यदि काम नहीं शुरू किया तो आंदोलन किया जाएगा। 
19. हैंडपंप सामग्री क्रय करने पर विचार हुआ कि पूर्व में ₹8 लाख की सामग्री पहले क्रय की गई थी जो खत्म हो गई है , अब मार्च में खरीदी होगी, इसके पहले काम चलाने के लिए कुछ छोटा मोटा सामान खरीदना पड़ेगा। 
20. अवैध नल कनेक्शन को वैध करने पर विचार के दौरान सामने आया कि अभी 10 वार्डों का सर्वे हुआ है जिसमें से 1336 अवैध कनेक्शन सामने आए हैं यहां वेध कनेक्शनों की संख्या 4521 है ,जबकि 8 वार्डों में सर्वे होना बाकी है। अवैध कनेक्शन को वैध करने के लिए परिषद द्वारा तय जुर्माना राशि पर भी अलग-अलग विचार रखे गए। 
21. छोटा तालाब के ठेकेदार का ठेका निरस्त करने और ब्लैक लिस्टेड करने पर भी विचार विमर्श हुआ तय हुआ कि अंतिम सूचना दे दी गई है अब 1 माह का समय देकर परिषद ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट कर देगी। 
22. प्राची इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड  का ठेका निरस्त कर उसे भी ब्लैक लिस्ट करने पर विचार विमर्श हुआ। तय हुआ कि पहले नोटिस दिया जाएगा फिर कार्रवाई करेंगे। 
23 बाजार बैठक की स्वीकृति पर वार्ड 8 के पार्षद विजय चौहान ने परिषद को ही कटघरे में खड़ा कर दिया, उन्होंने कहा कि 2 बार ठेकेदार के चेक बाउंस हुए हैं लेकिन उन्हें छूट क्यों दी जा रही है, इस बीच थोड़ी बहस भी हुई, तय हुआ कि नगर पालिका अधिनियम के अनुसार कार्रवाई की जाए। 
24. वर्ष 2023 - 24 के लिए पशु पंजीयन ठेका का मामला भी स्वीकृत हुआ। यह नकली रसीद कटों से अवैध तरीके से वसूली की बात भी सामने आई है जिससे कि नगरपालिका को राजस्व का नुकसान हो रहा है इस बात पर भी ध्यान देने के लिए कहा गया। 
25. नगर में प्रकाश व्यवस्था के लिए  एलईडी बल्बों का चयन करने पर सहमति बनी। 
26. ट्रेंचिंग ग्राउंड पर विद्युत व्यवस्था के लिए सोलर प्लांट स्थापित करने की सहमति बनी। 
27. प्रधानमंत्री आवास योजना हितग्राहियों में 34 हितग्राहियों को सरेंडर करने की बात सामने आई तो सभी पार्षद भड़क गए ,उन्होंने कहा कि जब डीपीआर 108 लोगों की बन चुकी है ,तो जो लोग छूट गए हैं उनके स्थान पर योग्य व्यक्तियों का नाम शामिल किया जाए। 
28. वार्ड क्रमांक 10 में मत्स्य विभाग का तालाब की सफाई के बारे में पार्षद ने डीपीआर बनाने की बात कही, पार्षद महेंद्र तिवारी ने कहा कि एनओसी लाने के लिए मैं हूं आप डीपीआर बनाएं। 
इसके अतिरिक्त नगर पालिका में अभिभाषक नियुक्त करने, सफाई कर्मियों के लिए आवश्यक सामग्री और उपकरण खरीदने, शासकीय भूमि पर आवंटन की मांग करने, पेयजल में लगने वाली सामग्री क्रय करने,संपूर्ण वार्ड में आवश्यकतानुसार आंगनवाड़ी बनाने, वार्ड 1 से 18 तक विभिन्न स्थानों पर हाई मास्क लैंप लगाने, सभी वार्डों में विद्युत पोल और केबल लगाने, फेब्रिकेशन और मरम्मत कार्य पर भी स्वीकृति बनी।

                         .......बॉक्स खबर......
पार्षद पति और रिश्तेदार हुए बैठक में शामिल.....
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री के पहले से आदेश है कि पार्षद पति और उनके रिश्तेदार बैठक में शामिल नहीं हो सकते है,बावजूद इसके बैठक में ऐसे लोगो को शामिल किया गया,जो नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है।

सीएमओ को निर्देशित करूंगी.....
मेरे संज्ञान में यह बात अभी आयी है।पार्षद पति और उनके रिश्तेदार बैठक में शामिल किये गए तो यह गलत है। मैं सीएमओ से चर्चा कर अगली बार से ऐसी गलती न हो उसके लिए निर्देशित करूंगी।
रजनी सिंह- कलेक्टर झाबुआ
Share To:

Post A Comment: