बड़वानी~सकल जैन समाज का भारत बंद का बड़वानी के व्यापारियों का भारी समर्थन~

बड़वानी~जैन तीर्थ सम्मेद शिखर जी को भारत शासन और झारखंड सरकार द्वारा घोषित टूरिस्ट और इको पर्यटन केंद्र के आदेश को वापस लेने के लिए संपूर्ण भारत वर्ष में सरकार के आदेश के  खिलाफ विद्रोह और विरोध का बिगुल बज चुका है जिसके अंतर्गत 21 दिसंबर को भारत बंद के  समर्थन में पूरे देश भर के व्यापारियों ने एक छोटी सी अपील पर अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रख कर व्यापक समर्थन दिया है ,
उसी कड़ी में आज बड़वानी के समस्त व्यापारी संघ ने सांकेतिक बड़वानी बंद का खुल कर समर्थन किया । आज सबेरे से जैन समाज के युवा नगर में घूम कर होटल, किराना और अन्य व्यवसायियों से हाथ जोड़ कर बंद को सफल बना कर समर्थन देने की मांग की और जिन लोगो के प्रतिष्ठान खुले दिखे उनको शांति पूर्वक हाथ जोड़ कर गुलाब का फूल देकर गांधी गिरी कर बंद करवाने की अपील की गई , जिसका की बड़वानी नगर के व्यापारियों ने पूर्ण सहयोग किया ।
   जैन समाज के मनीष जैन ने बताया की संपूर्ण जैनेतर समाज के लोगो ने इस पुनीत, पुण्य और पावन कार्य में और तीर्थ की रक्षा किए सहर्ष सहयोग कर सभी तीर्थ स्थानों की रक्षा के लिए शासन से भी आव्हान की अपील की ।
  दिगम्बर जैन समाज अध्यक्ष जिनेन्द्र जी दोशी, श्वेताम्बर जैन समाज अध्यक्ष प्रेम चोपड़ा ने सभी बड़वानी नगर के व्यापारी बंधुओ के सहयोग के लिए आभार और धन्यवाद प्रकट किया ।
Share To:

Post A Comment: