धार~विवाद निपटाने में सहयोग ना करने पर युवक की 5 लोगों ने की हत्या ~~
सरदारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मवड़ी का मामला, मृतक गांव के पंच का पति ~~
गांव के छोटे-बड़े झगड़ों के विवाद सुलझाने वाले युवक को एक मामले में मध्यस्ता ना करना भारी पड़ गया। विवाद सुलझाने के लिए पीछे पड़े लोगों द्वारा 31 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना सोमवार शाम को सरदारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मवड़ी की है। जहां पर 5 लोगों ने एक युवक पर हमला करते हुए उस पर गोलियां दागी। हमलावरों से बचने के लिए युवक ने खेतों की और दौड़ लगाई, किंतु बच नहीं पाया। मृतक बाबू पिता हट्टू अमलियार के गर्दन सहित छाती पर छर्रे लगे है। उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल लाया गया था जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक पर गांव के राजू गिरवाल व समीर गिरवाल ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ हमला किया था। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
समझौता नहीं करवाने से थे नाराज
इस मामले में प्रारंभिक तौर पर यह जानकारी सामने आई है कि हमलावरों में एक राजू गिरवाल का लड़का रवि गांव पोरसिया की नाबालिग लड़की को भगाकर ले गया था। इस मामले में दोनों बाप-बेटे आरोपित है। जिसमें रवि अभी गायब है। वहीं राजू ने जमानत करवा ली है। राजू चाहता था कि समझौते कराना वाला मृतक उसके मामले में भी समझौता करवाए। मृतक बाबू इस विवाद में नहीं पड़ रहा था। जिसको लेकर आरोपित नाराज थे। इसको लेकर उन्होंने सोमवार को बाबू पर हमला कर दिया। बताया जाता है कि बाबू की पत्नी ग्राम मवड़ी की पंच है।


Post A Comment: