धार~आत्मनिर्भर मप्र के उद्देश्य को सार्थक करना प्राथमिकता है- कलेक्टर मिश्रा ~`
प्रदेश सरकार के आत्मनिर्भर मप्र अभियान को सार्थक करना मेरी प्राथमिकता है। जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ ऐसे लोगों तक पहुंचे जिनकी वाणी कोई नहीं सुन रहा है। इसको लेकर प्राथमिकता से काम किया जाएगा। यह बात नवागत कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने प्रेस से चर्चा के दौरान कही। उन्होंने कहा कोशिश रहेगी कि लोगों को मुख्यालय तक काम के लिए नहीं आना पड़े। उनकी सुनवाई नीचले स्तर पर ही हो जाए। इस तरह की व्यवस्था को कायम करने का प्रयास किया जाएगा। जिसमें जनता और शासन के बीच कोई दूरी नहीं रहेगी।
जिला समझ लूं, फिर कुछ कहूंगा
कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि वे रीवा और ग्वालियर संभाग में काम कर चुके है। आज ही पदभार संभाला है। काम में कोई दिक्कत नहीं है। जिला समझ लें, फिर ही प्रश्नों के जवाब दे पाऊंगा। दरअसल कलेक्टर को किसी कार्य से जाना था। उन्होंने यह बात कहकर प्रश्न-उत्तरी शुरु होने के पहले बात को समाप्त कर दिया। हालांकि उन्होंने प्रेस के भू-माफियाओं पर कार्रवाई से जुड़े सवाल पर कहा कि एक राज्य स्तरीय अभियान है। जिसको लेकर कोई संशय नहीं है।
सुबह किए देव-दर्शन
सोमवार को नवागत कलेक्टर डॉ मिश्रा ने धारेश्वर मंदिर पहुंचकर देव-दर्शन किए। इसके पश्चात विभागीय अधिकारियों के साथ परिचय बैठक की। इसके पश्चात अपने कार्यालय का निरीक्षण किया और मिलने आए जनप्रतिनिधियों से भेंट की।
Post A Comment: