झाबुआ~म.प्र.विद्युत कर्मचारी साख संस्था के चुनाव में प्रगति पेनल की शानदार विजय,~~

दलबदलुओं को भी मुह की खानी पड़ी....

झाबुआ।म.प्र.विद्युत कर्मचारी साख संस्था झाबुआ के संचालक पद के चुनाव के पश्चात हुए पदाधिकारियो के कशमकश चुनाव में प्रगति पेनल के सभी उम्मीदवार विजय हुए ।

नंदकिशोर राठौड़ चुने गए अध्यक्ष.....
 संस्था के भरत माहेश्वरी ने बताया कि संस्था पदाधिकारियो के हुवे चुनावो में प्रगति पेनल के नंदकिशोर राठौर ने अध्यक्ष पद पर कमलेश श्रीवास्तव को पराजित किया, वही उपाध्यक्ष के लिये हुए चुनाव में जितेंद्र चंदेल एवम कैलाश पाटीदार ने भगवती जायसवाल और रुक्मणि नायक को परास्त किया। सहकारी संस्था प्रतिनिधि के लिये लक्ष्मण सिसोदिया ने मोहम्मद इब्राहिम शेख को,तो बैंक प्रतिनिधि के पद पर रमेश सोलंकी ने नरेंद्र सिसोदिया को पराजित किया।     

दबाव का नही चला जोर....
 प्रगति पेनल के उम्मीदवारों को पराजित करने के लिये विपक्ष के उम्मीदवारो ने एवम अधिकारियों ने इंदौर - धार से लेकर काफी दबाव की राजनीति करने की कोशिश की पर उनकी कोई कोशिश कामयाब नही हो पायी।अंततः प्रगति पेनल के सभी पदाधिकारी चुनाव में अपने विरोधी उम्मीदवारो को हराने में शानदार सफल हुए।

 दलबदलुओं को भी मुह की खानी पड़ी....
प्रगति पेनल के सलाहकार भरत माहेश्वरी और पारस कटारिया ने इसको सच्चाई की जीत बताया।  अधिकारी समर्थित पेनल ने संचालको को डराने,धमकाने और दबाव की राजनीति से येन केन प्रकारणे प्रगति पेनल से विजय 3 उम्मीदवारो को तोड़ने में कामयाब भी हो गये थे,किंतु अंत मे जीत सच्चाई की हुई और दलबदलुओं के साथ मिलकर भी वे सच्चाई को पराजित नही कर सके।

आरोप लगाया अब जीते हुए प्रत्यशियों को परेशान किया जाएगा.....
 प्रगति पेनल ने आरोप लगाया है कि  चुनाव में मिली भारी हार से बौखलाकर विरोधी उम्मीदवार जो कि विधुत मंडल में एक महत्वपूर्ण पद पर कार्यरत है। इंदौर और झाबुआ में कार्यरत अधिकारियों से साठ गांठ कर विजयी  उम्मीदवारो को परेशान करने की पूरी कोशिश अब करेगा। परन्तु उनके ऐसे अनैतिक प्रयासों को सफल नही होने दिया जायेगा।
Share To:

Post A Comment: