सीहोर ~नसरुल्लागंज मिली कल नाले के नीचे एक व्यक्ति की लाश~~
जिस नाले में 1 फीट के लगभग पानी था
उसके बाद भी प्रशासन द्वारा उस व्यक्ति की डेड बॉडी को पालतू जानवर की तरह निकाला गया पैरों में रस्सी बांध कर घिसकर लटका कर उस व्यक्ति को निकाला गया इस व्यक्ति की लाश को~~
प्रशासन के पास समस्त उपकरण होने के बाद भी~~
नसरुल्लागंज मिली कल नाले के नीचे एक व्यक्ति की लाश जिसे पालतू जानवर की तरह निकाला गया नाले से वहा प्रशासन के पास सब सुविधा उपलब्ध थी उसके बाद भी उस व्यक्ति के पैरों में रस्सी बांध कर घसीट कर खींच कर उस व्यक्ति को निकाला गया जिस प्रकार से पालतू जानवर जब नाले में मर जाता है उसे रस्सी बांध के इसी प्रकार से खींचा जाता है जब इस प्रकार का दृश्य आम जनता ने देखा तो सभी ने कहा कि उसे इस प्रकाश से ना निकालें जब पूर्ण रूप से उपकरण है तो उनका उपयोग करें लेकिन किसी भी प्रशासन अधिकारी ने बात नहीं सुनी और उसे पालतू जानवर की तरह गिरते हुए निकाला गया यह बहुत ही दुखद बात है कि प्रशासन की निगाहों में अब आम जनता भी फालतू जान की गिनती में ले लिया है अब देखना है कि बड़े अधिकारी इस प्रकार की घटना पर इन लापरवाह अधिकारियों पर क्या कार्रवाई करता है
Post A Comment: