झाबुआ~इस बार सीबीएसई स्कूलों में 2 और केवी में होंगे 3 प्री-बोर्ड,जनवरी से स्पेशल क्लास~~

कमजोर छात्र ही तीसरे प्री-बोर्ड में होंगे शामिल~~

झाबुआ। संजय जैन~~

सेंट्रल बोर्ड ऑफ  सेकंडरी एजुकेशन-सीबीएसई से मान्यता प्राप्त स्कूलों और केंद्रीय विद्यालय में दिसंबर से प्री-बोर्ड शुरू होने वाले हैं। इसको लेकर स्कूलों में कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड के विद्यार्थियों को आंसर राइटिंग की प्रैक्टिस कराने के साथ-साथ उनके एग्जाम से संबंधित डाउट्स को सॉल्व किया जा रहा है। 

तैयार किए जाएंगे प्री-बोर्ड के पेपर बोर्ड द्वारा भेजी गई मार्किंग स्कीम के मुताबिक .....
सीबीएसई से संबद्धता प्राप्त स्कूलों में 2 और केंद्रीय विद्यालय में 3 प्री-बोर्ड कराए जाएंगे। इन प्री-बोर्ड से विद्यार्थियों का मूल्यांकन हो सकेगा। इसके बाद पेरेंट्स टीचर मीट-पीटीएम होगी। इसमें विद्यार्थियों के मूल्यांकन के हिसाब से एक माह की स्पेशल क्लास का प्लान अभिभावकों को बताया जाएगा। प्री-बोर्ड के पेपर बोर्ड द्वारा भेजी गई मार्किंग स्कीम के मुताबिक तैयार किए जाएंगे।

पिछली बार दो,इस बार एक ही होगा बोर्ड एग्जाम.....................
पिछले साल कोरोना की वजह से दो टर्म में बोर्ड परीक्षाएं आयोजित कराई गई थीं। जिसमें टर्म-1 में ऑब्जेक्टिव और टर्म-2 में सब्जेक्टिव की बोर्ड परीक्षा हुई थी। इस वजह से स्कूलों में एक ही प्री-बोर्ड कराए गए थे। लेकिन इस बार सिर्फ  एक ही बोर्ड परीक्षा होगी। इसको लेकर बोर्ड ने पहले ही सूचना जारी कर दी है। जारी सूचना के मुताबिक बोर्ड फरवरी में कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा कराएगा। चूंकि इस बार की बोर्ड परीक्षाएं पुराने बेसिक पैटर्न पर ही होने जा रही है। इसलिए स्कूल प्री-बोर्ड की तैयारी भी बोर्ड परीक्षा की तर्ज पर करेंगे। इसका फायदा यह होगा कि विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा की तैयारी का पता करने का मौका मिलेगा।


कमजोर छात्र ही तीसरे प्री-बोर्ड में होंगे शामिल.....................
इस बार केंद्रीय विद्यालय में तीन प्री-बोर्ड का आयोजन हो रहा है। जिसमें एक प्री-बोर्ड नवंबर में चल रहा है। दूसरा प्री.बोर्ड दिसंबर और तीसरा जनवरी में होगा। तीसरे प्री.बोर्ड में उन विद्यार्थियों को शामिल होने का मौका मिलेगा। जिन्होंने पिछले दो प्री-बोर्ड में कमजोर परफॉर्मेंस दिया यानी जिनका स्कोर कम आया है। ऐसे विद्यार्थियों के लिए अलग से एक्स्ट्रा क्लासेस लगाई जाएंगी।

स्कूलों की प्लानिंग-हर सप्ताह टेस्ट सीरीज..................
स्कूलों में बोर्ड परीक्षा से दो महीने पहले से ही रिवीजन क्लासेस का आयोजन किया जाएगा। इसमें हर सप्ताह टेस्ट सीरीज का भी आयोजन होगा। इसके अलावा एक काउंसलर की टीम भी रहेगी।
Share To:

Post A Comment: