भोपाल~बेटी के जन्म पर घरवाले मोहल्ले वाले गांव वालों ने नाज गाते हुए उत्सव के रूप में जच्चा और बच्चा को गृह प्रवेश कराया मिठाई बाटी~~

भोपाल सैयद रिजवान अली~~

बेटी के जन्म पर उत्सव मनाया   पूरे देश में हर दिन बेटी के जन्म पर ऐसी खबरों की तस्वीर सामने आती हैं जो मानवता को हिला कर रख देती है बेटी के जन्म पर लोग जुल्म करते हैं वहीं दूसरी ओर बाकानेर में बेटी के जन्म पर घरवाले मोहल्ले और गांव वालों ने ढोल धमाकों के साथ बेटी का स्वागत सम्मान कियाl
पूरे प्रदेश या यूं कहें धार जिले और वाकानेर मैं यह अनूठा और पहला मामला है जो जयसवाल परिवार ने बेटी जन्म पर ऐतिहासिक जश्न नाच गाते हुए मनाया
परिवार ने   बेटी को लक्ष्मी का रूप माना। परिवार ने अस्पताल से अपने घर नन्ही बेटी को गृह प्रवेश करवाने के लिए घर को गुब्बारे और फूलों से दुल्हन की तरह सजाया और अस्पताल से ढोल-नगाड़े के साथ बाकानेर की उप सरपंच श्रीमती ममता जायसवाल ने अपनी बहू और पोती  को गृह प्रवेश करवाया। इस दौरान परिवार ओर मोहल्ले  के लोगों ने जमकर डांस किया ।
अक्षय जायसवाल के यहां  कन्या के आगमन पर मिठाई बाटी गई। परिवार ने लोगों को यह संदेश देने की कोशिश की है कि बेटि के जन्म को बेटी के जन्म को वरदान माने। आपको बता दें कि इस बार पंचायत चुनाव में पूरी पंचायत की बागडोर मतदाताओं ने महिलाओं को सौंपी है जिनमें उपसरपंच श्रीमती ममता जयसवाल सरपंच शहीत 20 पंचऔर एक जनपद प्रतिनिधि महिला है जयसवाल परिवार ने बेटी के जन्म पर उत्सव अनुष्ठान करके आने वाले समय में जो बेटियां पैदा होगी उन सबको नसीब वाला बना दिया है अब उन बेटियों को और उनकी मां को ताने नहीं मिलेंगे बल्कि सभी लाड़ दुलार करेंगे या मिसाल कायम की है। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी किंग मेकर सुनील जायसवाल सपरिवार उपस्थित थे। महिलाएं नाचते गाते बोल रही थी चेतना कॉलोनी में चेतना आई सब को नई दिशा देने चेतना आई खुशियां लाई।
Share To:

Post A Comment: