धार~विधायक नीना वर्मा के पत्र पर केन्द्रीय मंत्री द्वार इन्दौर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे के अण्डर पास की तकनीकी कमियों के सुधार हेतु 9 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की~~
धार ( डाॅ. अशोक शास्त्री )।

 नेशनल हाईवे क्रमांक-47 इन्दौर-अमदाबाद में तकनिकी कमियों के चलते बाधित हो रहे यातायात की समस्या को देखते हुए धार विधायक श्रीमती नीना विक्रम वर्मा द्वारा केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री श्री नितीन गडकरी जी से पत्राचार किया था। पत्र में विधायक द्वारा नेशनल हाईव पर निर्मित डेहरी सराय-निजामपुरा अण्डर] गुणावद-पिपल्दा  अण्डर पास व धार-चिकल्या अण्डर पास की उंचाई कम होने से इनमें अत्यधिक जल जमाव होता है। यह जल जमाव वर्षाकाल में आवागमन बाधित करता है तथा इन अण्डर पासेस पर सर्विस रोड़ नही होने से ग्रामीणों का मुख्यमार्ग पर आवागमन नही होने जैसी तकनिकी समस्याओं से केन्द्रीय मंत्री को अवगत करवाया गया था।  
ग्रामीणों की इन समस्याओं को देखते हुए केन्द्रीय सड़क परिवहन एंव राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी द्वारा सहृदयता से 9 करोड़ से अधिक की धनराशि की स्वीकृति प्रदान करते हुए इन तीनों अण्डर पास पर सर्विस रोड़ और डेªनेज की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को दिये है, तथा शीघ्र ही टेण्डर प्रक्रिया पूर्ण होकर निर्माण कार्य प्रारंभ होंगे। 
क्षेत्र की जनता इस सौगात को पाकर हर्षित है तथा जनता की ओर से जिला पंचायत उपाध्यक्ष संगीता हेमसिंग पटेल, वरिष्ठ नेता उमेश गुप्ता, कल्याण पटेल, डाW. गणेश यादव, उपसरपंच कुम्हार कराडिया प्रेम हाडा, नगर अध्यक्ष कमल कपास्या, दिपक यादव, सुशील मालक, महेन्द्र यादव, उपसरपंच उटावद मुरली पटेल, कमल ठाकुर लेबड, सीताराम पाटीदार, संजय रघुवंशी , दिलिप दुध वाले,  सहित बडी संख्या में भाजपा कार्यकताओं ने केन्द्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए धार विधायक श्रीमती नीना विक्रम वर्मा का आभार माना है।
Share To:

Post A Comment: