नसरुल्लागंज~समस्त मध्यप्रदेश के नियमितीकरण की मांग को लेकर  सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी संगठन मप्र 16 नवंबर को उतरेगा राजधानी की सड़क पर , रैली एवं धरना प्रदर्शन करेगे~~

नसरुल्लागंज से आनंद अग्रवाल जिला ब्यूरो की रिपोर्ट~~

नसरुल्लागंज सहित समस्त मध्यप्रदेश में लंबे समय से लंबित अपनी 5 सूत्रीय मांगो को लेकर प्रदेश के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मुख्य द्वार पर करेंगे धरना प्रदर्शन 
मुख्य मांगे- 
1.MLHP केडर निर्धारित करके MLHP के अंतर्गत नियमित किया जाए 
2. नियमितीकरण करने तक PBI( performance based इंसेंटिव) को सैलरी मे मर्ज किया जाए 
3.CHOs के कार्यदायित्व का स्पष्ट लेटर जारी किया जाए 
4. भारत सरकार के नियम अनुसार  रूटीन immunization का कार्य ANM का है परंतु जिले एवं ब्लॉक से CHOs पर दवाब डाल कर धमकी देकर री करवाने का कहा जा रहा है इस संबंध  मे स्पष्ट लेटर जिले को जारी किया जाए 
5. स्वस्थ्य विभाग के नियम अनुसार आयुष्मान कार्ड का कार्य ग्राम रोजगार सहायक का है परंतु जिले एवं ब्लॉक से मानसिक रूप से दवाब डाल कर CHOs से करवाया जा रहा है इसके लिए स्पष्ट आदेश जारी किया जाएL
Share To:

Post A Comment: