धार~उज्जैन से चुराए डीजे वाहन के साथ गंधवानी का चोर गिरफ्तार ~~

वाहन चैकिंग के दौरान गंधवानी पुलिस ने पकड़ा, 12 लाख कीमत का मश्रुका जब्त ~~

धार ( डाॅ. अशोक शास्त्री )

। पुलिस के वाहन चैकिंग अभियान में गंधवानी पुलिस को सफलता मिली है। मंगलवार को गंधवानी पुलिस ने चैकिंग के दौरान उज्जैन से चुराए गए डीजे वाहन को जब्त कर लिया है। इसकी सूचना उज्जैन के भेरूगढ़ थाने पर दे दी गई है। वाहन के साथ पुलिस ने गंधवानी के छोटी बलवारी निवासी कैलाश पिता जोतसिंह रावत जाति भिलाला उम्र 34 वर्ष को भी गिरफ्तार किया है। आरोपी ने वाहन चुराना कबूल किया है। जब्त वाहन टाटा-407 पर डीजे साऊंड से भरा हुआ था। इसकी कुल कीमत करीब 12 लाख 5 हजार रुपए बताई गई है। 
यह सामान किया जब्त 
चैकिंग के दौरान बगैर नंबर के डीजे वाहन को पुलिस को देखकर आरोपी ने पीछे की और ले जाकर भागने की कोशिश की थी, जिसे पुलिस ने मौके पर ही पकड़ लिया। वाहन में डीजे साऊंड जिसमें टॉप मैग्नेट 4 नग, बेस आॅडियो टोन 4 नग, 15 नग यूनिट, चिलम, 13 नग पार लाईट को जब्त किया है। 
इनकी रही भूमिका 
वाहन को जब्त करने में थाना प्रभारी गंधवानी निरीक्षक रामसिंह राठौर के साथ उपनिरीक्षक अनुप बघेल,  सहायक उपनिरीक्षक  भूरसिंह बघेल,  गौरेलाल शुक्ला, प्रधान आरक्षक गुलाबसिंह अलावा, रामसिंह सस्तिया,  दिनेश मेड़ा,  रेलमसिंह, आरक्षक शोभाराम खरते,  आशाराम, किशन, अम्बाराम, सैनिक अजय की भूमिका रही।  
चित्र है 9धार5-
Share To:

Post A Comment: