दसई ~दशहरे के पावन पर्व पर पुलिस अनुविभाग कानवन एवं सरदारपुर ने किया शस्त्र पूजन*~~
सरदारपुर पुलिस अनुभाग अंतर्गत रामसिंह मेडा एसडीओपी सरदारपुर राहुल चौहान एसडीएम सरदारपुर एवं राजगढ़ टी आई कमल सिंह पंवार ने पुलिस थाना राजगढ़ के समस्त स्टॉफ के साथ शुभ मुहूर्त में विधिवत रूप से थाना अंर्तगत शस्त्रो का पूजन किया वही कानवन थाना अंतर्गत थाना प्रभारी दीपक सिंह चौहान सहित समस्त स्टॉफ ने विधिवत शस्त्रों का पूजन किया एवं पुलिस थाना अमझेरा में इंचार्ज जयपाल बिल्लोरे एवं एस आई प्रशांत पाल सहित समस्त स्टॉफ थाना अमझेरा ने भी शस्त्र पूजा कर भगवान की स्तुति की इस तरह थाना सरदारपुर में भी टी आई दीपक शर्मा सहित समस्त स्टॉफ ने शस्त्र पूजा में बढ़ चढ़ कर अपनी उपस्थिति दी एवं चौकी दसई पर भी प्रभारी अशोक कनेश, एसआई डीपी वैष्णव, प्र.आ. ईश्वर भूरिया, प्र. आ. गुलाबसिंह खपेड, आ. राजू नायक, आ. ऋतुराजसिंह, आ. विजय मारू, आ. भेरूलाल पाटीदार ने भी शस्त्र पूजा में अपनी उपस्थिति दी वही चौकी केशवी एवं चौकी तिरला पर भी चौकी प्रभारी एवं समस्त स्टॉफ ने शस्त्र पूजा को सम्पन्न किया
Post A Comment: