धार~नशे पर प्रहार- खेत में रोपे गए 31 किलो वजन के गांजे पौधे जब्त~~

धार ( डाॅ. अशोक शास्त्री )

सीएम के निर्देश के बाद एसपी आदित्य प्रतापसिंह के मार्गदर्शन में संपूण जिले में अवैध मादक पदार्थ व अवैध नशे के विरुद्ध सतत कार्रवाई जारी है। पिछले 6 दिनों में लाखों रुपए का मादक पदार्थ बरामद किया गया है। 200 के लगभग प्रकरण भी बनाए गए है। बुधवार को गंधवानी पुलिस ने एक सूचना के बाद ग्राम भरकुआं में एक कपास के खेत में छूपाकर रोपे गए करीब 31 किलोग्राम गांजे के पौधे बरामद किए है। पौधों की कीम करीब 1 लाख 55 हजार रुपए आंकी गई है। पुलिस ने इस मामले में आरोपित राजू और रमेश कनेल के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया है। थाना प्रभारी रामसिंह राठौर के नेतृत्व में  हुई कार्रवाई में उपनिरीक्षक एनएस कटारा, सहायक उपनिरीक्षक जितेन्द्र नरवरिया, भूरसिंह बघेल, अजय वर्मा, प्रधान आरक्षक   गुलाबसिंह, रामसिंह सस्तिया, रेलमसिंह, दिनेश मेड़ा, आरक्षक विक्रम, आशाराम, चैनसिंह, अर्जुन, रामकिशोर, शोभाराम, किशन, अम्बाराम, सैनिक अजय व  बबलु का योगदान रहा। 

Share To:

Post A Comment: