बाकानेर~सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाकानेर को मिली 108 एम्बुलेंस की सौगात*~~

बाकानेर:-सैयद अखलाक अली~~


मध्यप्रदेश शासन की ओर से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाकानेर को 108 एम्बुलेंस की सौगात मिली है। जिसकी मांग लंबे समय से आम जनता द्वारा की जा रही थी।108 एम्बुलेंस मिलने से आम जनमानस  को दुर्घटना के समय दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को उपचारार्थ हॉस्पिटल तक पहुचाने या अन्य इमरजेंसी के समय लाभ मिलेगा
बीएमओ डॉ. वीरेंद्र धारवे के मार्गदर्शन में बाकानेर चौकी प्रभारी अभिषेक जाधव, डॉ. मंडलोई,सरपंच प्रतिनिधि दाद्दुसिंह चौहान, जनपद सदस्य खुशाल अग्रवाल,ने हरी झंडी दिखाकर वाहन को रवाना किया इस अवसर पर प्रेसक्लब अध्यक्ष विश्वजीत सेन, पत्रकार रविन्द्र नामदेव,पत्रकार सैयद रिजवान अली, पत्रकार अरुण वैष्णव, पत्रकार अंकित ठाकुर स्वास्थ्य विभाग के फुला 
डावर, पूजा पांचूरेकर,सीमा , लीला बघेल, सुल्तान  सोलंकी,अनिता सोलंकी, अंतिम घारू, पॉयलट करीम खान एवं रवि काग उपस्थित थे।
Share To:

Post A Comment: