।। *सुप्रभातम्* ।।
।। *संस्था जय हो* ।।
।। *दैनिक राशि - फल* ।।
आज दिनांक 10 जुलाई 2022 रविवार संवत् 2079 मास आषाढ शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि दोपहर 02:14 बजे तक रहेगी बाद द्वादशी तिथि लगेगी । आज सूर्योदय प्रातःकाल 05:52 बजे एवं सूर्यास्त सायं 07:10 बजे होगा । विशाखा नक्षत्र प्रातः 09:55 बजे तक रहेगा पश्चात् अनुराधा नक्षत्र आरंभ होगा । आज का चंद्रमा वृश्चिक राशि मे दिनरात भ्रमण करते रहेंगे । आज का राहुकाल सायं 05:37 से 07:10 बजे तक रहेगा । अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12:04 से 12:58 बजे तक रहेगा । दिशाशूल पश्चिम दिशा मे रहेगा यदि आवश्यक हो तो दलिया का सेवन कर यात्रा आरंभ करे ।। जय हो ।।
*~~: विशेष :~~*
आज भद्रा दोपहर 02:14 बजे तक , देवशयनी एकादशी व्रत , स्वयं सिद्ध अबूझ मुहूर्त , हरिवासर दोपहर 02:14 से सायं 05:13 बजे तक , चातुर्मास व्रत नियम प्रारंभ , रवि नारायण एकादशी , महापात सायं 06:10 से मध्य रात्रि 12:30 बजे तक ।।
*ज्योतिषाचार्य*
डाॅ. पं. अशोक नारायण शास्त्री
श्रीमंगलप्रद् ज्योतिष कार्यालय
245 , एम. जी. रोड ( आनंद चौपाटी ) धार , एम. पी.
मो. नं. 9425491351
*आज का राशिफल*
मेष :~ आज आपको सामाजिक - सार्वजनिक प्रसिद्धि मिलेगी । परिवार एवं दांपत्यजीवन में सुख - संतोष होगा । मौज - मस्ती और मनोरंजन से भागीदारी में लाभ होगा । जीवनसाथी से अच्छा मेल - जोल रहेगा ।
वृषभ :~ आज आप वाणी और व्यवहार पर संयम रखे । किसी की मजाक - मस्खरी में मनमुटाव की परिस्थिति बनेगी । गलतफहमी होगी । मौज - शौक तथा मनोरंजन पर खर्च होगा । स्वास्थ्य का ध्यान रखें । दुर्घटना से बचें ।
मिथुन :~ आपको आज के दिन सर्वत्र लाभ ही लाभ है । पारिवार मे सुख - शांति रहेगी । पत्नी पर खर्च करेंगे । व्यापार एवं नौकरी में आय बढ़ेगी । घर में शुभ - प्रसंग होंगे । प्रियजनों का मिलन आनंददायक होगा ।
कर्क :~ आज आप शारीरिक - मानसिक अस्वस्थता होगी । छाती दर्द या अन्य विकार से परेशानी होगी । परिवार में उग्र वाद - विवाद होगा । मानहानि न हो इसका ध्यान रखें । स्त्री वर्ग तथा पानी से कोई परेशानी हो सकती है । पैसे खर्च होंगे ।
सिंह :~ आज आप तन - मन से स्वस्थ और प्रफुलित रहेंगे । पड़ोसी और भाई - बंधुओं से सम्बंध अच्छे रहेंगे । निर्धारित कार्य पूर्ण होंगे । छोटा प्रवास होगा । भाग्यवृद्धि के अवसर आएगें । प्रतिस्पर्धियों पर विजय होगी ।
कन्या :~ आज आप दुविधायुक्त मानसिक वृत्ति रहेगी । नकारात्मक विचार से मन अस्वस्थ्य रहेगा । पारिवारिक गलतफहमी या मनमुटाव होगा । अनावश्यक खर्च होगा । विद्यार्थियों को पढ़ाई में मन नहीं लगेगा ।
तुला :~ आज आप वर्तमान समय में अच्छी तरह आर्थिक आयोजन पूरा कर सकेंगे । शारीरिक - मानसिक तंदुरुस्त रहेंगे । दृढ़ विचार और आत्मविश्वास से कार्य पूर्ण कर सकेंगे । भागीदारों से मेल - मिलाप रहेगा ।
वृश्चिक :~ आज आपको विदेशी स्नेहीजन या मित्रों से शुभ समाचार मिलने के साथ लाभ होगा । आमोद - प्रमोद की प्रवृत्तियों में खर्च करेंगे । कोर्ट - कचहरी में संभलकर कार्य करे ।
धनु :~ आज आपका दिन आर्थिक , सामाजिक और पारिवारिक दृष्टि से लाभदायक है । गृहस्थ जीवन में आनंद रहेगा । मित्रो , विशेष स्त्री मित्रों से लाभ तथा प्रवास का होगा । आय के साधनों में वृद्धि होगी । व्यापार में वृद्धि और लाभ होगा ।
मकर :~ आज आपको व्यवसाय में धन , मान - प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी । नौकरी में परिश्रम रंग लाएगा । व्यावसाय के सम्बंध में दौड़धूप बढ़ेगी । नौकरी में पदोन्नति होगी । सरकारी कार्यों में सफलता और सरकार तथा मित्रों , सम्बंधियों से लाभ होगा ।
कुंभ :~ आज आप अस्वस्थ रहेंगे , परंतु मानसिक स्वस्थता रहेंगी । काम में उत्साह नही रहेगा । आफिस में उच्च पदाधिकारियों से बचकर रहें । प्रतिस्पर्धियों से भी दूरी रखे ।
मीन :~ आज आपको आकस्मिक धन लाभ हो सकता है । व्यापारियों के रुके पैसे मिलेंगे । शारीरिक - मानसिक अधिक परिश्रम करने पड़ेंगे । अधिक खर्च होगा । ( डॉ. अशोक शास्त्री )
।। शुभम् भवतु ।। जय सियाराम ।।
।। जय श्री कृष्ण ।। जय गुरुदेव ।।
Post A Comment: