भोपाल~ शेख कनीज बी का निधन~~
भोपाल ~ वरिष्ठ समाजसेवी शेख बख्तावर साहब खरगोन की बीवी,शेख जफर बख्तावर, शेख जाहिद बख्तावर , पत्थर दलाल,अंजुमन नगर खरगोन की वालदा कनीज बी pwd रिटायर्ड लेखापाल नासिर खान अकबर खान की बहन, आजम खान, पत्रकार सैयद रिजवान अली की
सासू मां, डॉक्टर शाहिद की नानी सास, मोहसिन खान विकासखंड समन्वयक की दादी सास ,7o साल का इंतकाल ,निधन,हो गया है।
*इन्ना लिल्लाहि व इन्ना इलैहि राजिउन*
*खरगोन कब्रस्तान में सुपुर्द खाक किया गया । सभी समाज के लोगों ने निधन पर दुख व्यक्त करते खिराजे अकीदत पेश करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।
Post A Comment: