झाबुआ~रुक जाना नहीं योजना-10वीं और 12 वीं की बोर्ड परीक्षा 4 जून से~~
आ लौट चलें योजना से 14 से 18 वर्ष के ड्रॉपआउट छात्रों को मिलेगा मौका~~
झाबुआ। संजय जैन~~
सत्र 2021-22 की मप्र शिक्षा मंडल की परीक्षा में अनुत्तीर्ण होने वाले छात्रों को मुख्यधारा में लाने के लिए राज्य शासन द्वारा दो महत्वपूर्ण योजनाएं आ लौट चलें एवं रुक जाना नहीं आरंभ की गई है।
बोर्ड परीक्षा 4 जून से......
आ लौट चलें योजना अंतर्गत 14 से 18 वर्ष के ड्रॉपआउट छात्रों को कक्षा 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में निशुल्क सम्मिलित होने का अवसर है। जिनकी परीक्षा जून अथवा दिसंबर 22 में आयोजित की जाएगी। इसी प्रकार माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा साल 2022 में कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में अनुत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों के लिए 4 जून से प्रारंभ होने वाली रुक जाना नहीं योजना की परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया गया है।
परिणाम जुलाई में आ जाएगा.........
विद्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इस परीक्षा का परिणाम जुलाई में आ जाएगा। जिससे विद्यार्थियों का साल बर्बाद होने से बचेगा। सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारियों,समस्त हाई स्कूल एवं हायर सेकंडरी प्राचार्यों को इन योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने एवं अधिक से अधिक विद्यार्थियों को इन योजनाओं के आवेदन पत्र भरवाने के लिए निर्देशित किया है।
.................................ओपी बनडे-जिला शिक्षा अधिकारी-झाबुआ
Home
झाबुआ
झाबुआ~रुक जाना नहीं योजना-10वीं और 12 वीं की बोर्ड परीक्षा 4 जून से~~
आ लौट चलें योजना से 14 से 18 वर्ष के ड्रॉपआउट छात्रों को मिलेगा मौका~~
झाबुआ। संजय जैन~~
Post A Comment: