जानो और मानो * ......वास्तु .......
* वास्तु में फैमिली फोटो का महत्व *
वास्तु के अनुसार आप अपनी फैमिली फोटो फ्रेम कैसे लगाएं....?
(अंजू एम. वियाला-86575-58641-मुम्बई )
मुम्बई। अंजू एम. वियाला। वास्तु में ऐसे कुछ नियम होते हैं जिनका अगर हम गंभीरता से अनुसरण करे, तो हमे कुछ छोटी -छोटी जानकारी से अपने जीवन में बहुत सी सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त हो सकती हैं। अगर हम अपनी फैमिली फोटो फ्रेम को वास्तु दिशा के अनुसार रखें तो,काफी अच्छे सकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं।
इस दिशा में रखे फैमिली फोटो फ्रेम......
* दक्षिण-पश्चिम *
घर के सदस्यों के बीच आपसी समझ,प्यार और अच्छा तालमेल बनाये रखने के लिए अपने पूरे परिवार के सदस्यों के फोटो की फोटो फ्रेम को हमें घर के दक्षिण--पश्चिम दिशा में रखना चाहिए।
पारिवारिक फोटो फ्रेम लगाते समय हमें इन कुछ आवश्यक बातों का ध्यान रखना चाहिए......
1-हमेशा याद रखें कि परिवार के सभी सदस्यों की खुशनुमा फोटो को ही एक फ्रेम में करें। चाहे वो एकल परिवार हो या संयुक्त परिवार। जब भी कोई सदस्य इसे देखेगा,तो फ्रेम उसको एक दूसरे के साथ बिताये सुखद पलों की हमेशा याद दिलाता रहेगी।
2- हमेशा याद रखें कि जिन फैमिली सदस्यों के फोटो को फ्रेम करना हो,उसमें पूर्वजों का फोटो कतई नहीं होना चाहिए।
3- फोटो फ्रेम को हमेशा दोनो तरफ से साफ -सुथरा रखें।
5-फोटो को फ्रेम करने के लिए हमेशा अच्छी गुणवत्ता वाली फ्रेम का ही उपयोग करें।
6-फैमिली फोटो को फ्रेम करने के लिए हमेशा हल्के रंग या सुनहरे रंग की फ्रेम का उपयोग करने का प्रयास करें।
* विशेष *.....इस दिशा में ना लगाये फोटो फ्रेम
वास्तु के अनुसार घर की दक्षिण दिशा में फैमिली फोटो फ्रेम लगाने से हमेशा बचें।
अंत में........
पारिवारिक फोटो फ्रेम रखने के लिए यह कुछ महत्वपूर्ण वास्तु टिप्स थे। मुझे आशा है कि आपको यह जानकारी पसंद आएगी और आप इसका उपयोग परिवार के सदस्यों के बीच बेहतर संबंध और प्यार के लिए करेंगे। आप अपने प्रश्न मुझे मेरे व्हाट्सएप नंबर 86575-58641 पर भी भेज सकते है।
Post A Comment: