झाबुआ~181 से अब चालू खसरा,खतौनी व नक्शे की प्रतिलिपि और भू-अधिकार ऋण पुस्तिका प्राप्त कर सकेंगे किसान~~

राजस्व अभिलेख-राज्य शासन द्वारा चार सेवाओं के निराकरण की एक दिन की समय-सीमा निर्धारित की गई...~~





झाबुआसंजय जैन~~

किसान अब सीएम जनसेवा 181 के माध्यम से चालू खसरा खतौनी की प्रतिलिपि,नक्शे की प्रतिलिपि व भू-अधिकार ऋण पुस्तिका जिले के किसान प्राप्त कर सकेंगे। लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत राजस्व विभाग की सेवा चालू खसरा खतौनी,नक्शे की प्रतिलिपि,सेवा एवं भू-अधिकार ऋण पुस्तिका के जारी करने संबंधी सेवाएं वर्तमान में अधिकृत सेवा केंद्रों द्वारा निर्धारित शुल्क पर दी जा रही हैं।





 
सीएम जन सेवा 181 के माध्यम से भी प्रदाय ........
विभाग द्वारा संचालित लोक सेवा केंद्र तथा एमपी ऑनलाइन के कियोस्क सेंटर को प्राधिकृत सेवा प्रदाता मान्य किया गया है। वर्तमान में यह केंद्र जनसामान्य को निर्धारित शुल्क पर राजस्व अभिलेखों की प्रतिलिपि प्रदान कर रहे हैं। राज्य शासन द्वारा नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए तथा सुलभ तरीके से सेवा प्रदाय करने के उद्देश्य से खसरा खतौनी की प्रतिलिपि,नक्शे की प्रतिलिपि प्रदाय करने तथा भू-अधिकार ऋण पुस्तिका का प्रथम बार प्रदाय एवं डुप्लीकेट भू-अधिकार ऋण पुस्तिका प्रदाय करने को अब सीएम जन सेवा 181 के माध्यम से भी प्रदाय किया जा रहा हैं।





 
निर्णय लिया गया दो विकल्पों के माध्यम से देने का .....
खसरा खतौनी की प्रतिलिपि,नक्शे की प्रतिलिपि प्रदाय करने तथा भू-अधिकार ऋण पुस्तिका इन सेवाओं को दो विकल्पों के माध्यम से देने का निर्णय लिया गया है। पहले विकल्प अंतर्गत उक्त सेवाएं पूर्व की भांति निर्धारित शुल्क पर लोक सेवा केंद्रों से दी जाएंगी एवं दूसरे विकल्प अंतर्गत सीएम जन सेवा 181 के माध्यम से निर्धारित शुल्क का भुगतान कर दी जाएंगी। सीएम जन सेवा 181 के माध्यम से आवेदन करने पर प्रथम पृष्ठ 10 रुपए व अतिरिक्त पृष्ठ के 10 रुपए के मान से भुगतान करने होंगे। शुल्क का भुगतान आवेदक द्वारा प्राप्त लिंक के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट गेटवे लिंक के द्वारा किया जाएगा। सीएम जन सेवा के द्वारा आवेदकों को बहुत ही आसानी से घर बैठे राजस्व अभिलेखों की सत्यापित प्रतिलिपि प्राप्त हो सकेगी। सत्यापित प्रतिलिपि आवेदक को व्हाट्सएप अथवा एसएमएस एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों से प्रेषित लिंक के द्वारा डिजिटल हस्ताक्षरित सॉफ्ट कॉपी के रूप में प्राप्त होंगी। आवेदन के निराकरण से संतुष्ट न होने पर आवेदक लोक सेवा केंद्र के माध्यम से लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2010 अंतर्गत अपील कर सकेंगे।





 निराकरण की समय सीमा एक दिन निर्धारित की गई.....
सीएम जन सेवा के माध्यम से सेवा प्राप्त करने के लिए लोगों को अपने मोबाइल से 181 अथवा झाबुआ जिले के एसटीडी कोड 07392 के साथ 181 डायल करना होगा। राज्य शासन द्वारा उक्त चारों सेवाओं के निराकरण की समय सीमा एक दिन निर्धारित की गई है।
......संत कुमार चौबे,जिला प्रबंधक-लोक सेवा केंद्र




Share To:

Post A Comment: