झाबुआ~रवि पुष्य योग में वाहन,प्रॉपर्टी आदि की खरीदारी शुभ रहेगी-30 अप्रैल को शनि अमावस्या~~

झाबुआ। वैशाख मास का तीसरे सप्ताह पद्म योग से शुरू हुआ है। इस माह की पूर्णता 16 मई को होगी। वैशाख मास में देवगुरु बृहस्पति का नक्षत्र विशाखा की प्रधानता रहने के कारण यह माह उपदेश प्राप्ति,देव-धर्म कार्य एवं शुभ मांगलिक कार्यों के लिए विशेष शुभ माना जाता है। इसमें अक्षय तृतीया पर परशुराम जयंती 3 मई को मनेगी। इसके पहले शनि अमावस्या के साथ खंडग्रास सूर्यग्रहण भी पड़ेगा। सिद्धेश्वर कॉलोनी स्थित शनि मंदिर में सुबह 5 बजे से धार्मिक आयोजन शुरू हो जाएंगे। इस महीने में शनि अमावस्या 30 अप्रैल को है। इस दिन खंडग्रास सूर्यग्रहण भी है। शनि अमावस्या के दिन पितृ दोष की शांति के लिए तर्पण,श्राद्ध एवं पितृ सूक्त का पाठ करना शुभ माना जाता है। जिन जातकों की पत्रिका में शनि ग्रह अशुभ है,उन्हें इस दिन शनि संबंधित वस्तुओं का दान,केशदान,दशरथ कृत शनि स्त्रोत का पाठ करना विशेष शुभ फलप्रद रहेगा।






दिनभर धार्मिक आयोजन होंगे.......
सिद्धेश्वर कॉलोनी स्थित शनि मंदिर मंदिर में  शनिवार को सुबह 5 बजे से भगवान शनिदेव का अभिषेक किया जाएगा। शाम को 6  बजे भगवान शनिदेव की महाआरती होगी,इसके बाद 6 बजे से हवन पूजन होगा। साथ ही दिनभर धार्मिक आयोजन होंगे। जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों लोग पहुंचेंगे।
अक्षय तृतीया एवं रविपुष्य योग में वाहन,वस्त्र,आभूषण,प्रापर्टी आदि की खरीदारी के लिए विशेष शुभ रहेंगे। अक्षय तृतीया के दिन अबूझ मुहूर्त होने के कारण वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न होंगे।



Share To:

Post A Comment: