खिलेडी/कडोदकलां~लाडली उत्सव2 से 10 मई तक मना जाएगा~~

जगदीश चौधरी खिलेडी6261395702~~

खिलेडी/कडोदकलां~~महिला एवं बाल विकास परियोजना बदनावर-2 के अंतर्गत सेक्टर कडोदकला में लाडली लक्ष्मी उत्सव कार्यक्रम को लेकर परियोजना अधिकारी जया रत्नाकर के निर्देशानुसार पर्यवेक्षक मनीषा ओसारी द्वारा सेक्टर पर उपस्थित महिलाओ, कार्यकर्ता ,सहायिका एवं लाडली बालिकाओं को 2 से 10 मई तक मनाए जाने वाले लाडली उत्सव को लेकर जानकारी दी। पर्यवेक्षक मनीषा ओसारी द्वारा जानकारी मे बताया की लाडली लक्ष्मी योजना महिला एवं बाल विकास विभाग मध्यप्रदेश शासन द्धारा 12 वीं की परीक्षा मे सम्मिलित होने पर 18 वर्ष के पुर्व विवाह न करने एवं 21 वर्ष की आयु पूर्ण होने  विवाह करने पर मध्यप्रदेश शासन द्धारा एक लाख राशी की योजना एवं बाल विवाह अपराध है, बेटी बचाओ ,बेटी पढ़ाओ वह  बालिकाओं की परवरिश को लेकर जानकारी दी गई, कार्यक्रम में राजू चौहान यमुना धाकड़ , सीमा चौहान एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को नारा लेखन एवं कार्यक्रम को लेकर बैनर पोस्टर के माध्यम से जानकारी पहुंचाने को लेकर जानकारी दी गई।


Share To:

Post A Comment: