खिलेडी/दसई~~51 कुंडिय शिवशक्ति महायज्ञ में सांसद विधायक एवं राज्य मंत्री ने दी उपस्थिति~~

जगदीश चौधरी खिलेडी 6261395702~~

इच्छापूर्ण हनुमान मंदिर की शिखर प्रतिष्ठा का आयोजन अब चरम पर है। दिनभर यज्ञ में आहुति के बाद रात को सांस्कृतिक,धार्मिक कार्यक्रमों की छटा बिखर रही है। रोजाना आयोजनों में नामी टीमों और ख्याति प्राप्त कलाकारों के भाग लेने से आयोजन अविस्मरणीय बन रहा है। रविवार की रात राजस्थान के गायक दिलीप गवैया ने पांडाल में उपस्थित जनसमुदाय को पूरी तरह अपने रंग में रंग दिया। हजारों की तादाद में लोग आयोजन के समापन तक उपस्थित रहे।

दसई में 51 कुंडीय शिवशक्ति महायज्ञ के निमित्त रविवार को भजन संध्या का आयोजन हुआ। जोधपुर राजस्थान के प्रसिद्ध गायक दिलीप गवैया के 'मैं हवा हूं किस तरह पहरा लगाओगे'' परदेस जा रहा हूं किसी और के लिए' ' जैसे गीतो ने लोगों को मद मस्त कर दिया तो गौ माता की करुण गाथा 'गईया दुखारी पुकारे' गाकर लोगों को भाव विभोर कर दिया। 'श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में' और 'चित्रकूट के घाट घाट पर' धार्मिक भजन ने श्रोताओं को आनंद में डुबो दिया। पूरे आयोजन के दौरान लोग लगातार करतल ध्वनि करते रहे।भावुक लोग नाचते भी नजर आए। आने वाले दिनों में कई और नेताओं और मंत्रियों के आने की उम्मीद है। आज से नमो नमो सुंदरकांड मंडल दिल्ली के रसराज जी महाराज की दो दिवसीय सुंदरकांड महिमा का आयोजन किया जा रहा है।


महायज्ञ में रविवार को  धार सांसद छतर सिंह दरबार पूर्व वन मंत्री गंधवानी विधायक उमंग सिंघार एवं खाद्य आपूर्ति राज्यमंत्री राजेश अग्रवाल ने पहुंच कर यज्ञ की परिक्रमा की सभी अतिथियों का श्री इच्छापूर्ण हनुमान मंदिर समिति के सदस्यों द्वारा सम्मान किया गया एवं श्री इच्छापूर्ण हनुमान जी की तस्वीर भेंट की गई । इसके पूर्व सभी अतिथियों ने श्री इच्छापूर्ण हनुमान मंदिर में पहुंचकर हनुमान जी महाराज के दर्शन किए साथ ही समिति के सदस्यों ने अलग-अलग मांग पत्र  अतिथियों को दिया। सभी अतिथियों ने अपने संबोधन में आयोजन की सराहना की धार सांसद छतर सिंह दरबार ने मांग पत्र की मांग में प्रमुख मांग मांगलिक भवन के लिए स्वीकृति की घोषणा की एवं मांग पत्र की अन्य मांगों को पूरा करने के लिए आश्वस्त किया साथ ही पूर्व वन मंत्री  गंधवानी विधायक उमंग सिंघार ने मांगलिक भवन के लिए 5 लाख का स्वीकृति पत्र समिति के सदस्यों को दिया। इस अवसर पर दोनों राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं के साथ धर्म प्रेमी जनता उपस्थित थी


Share To:

Post A Comment: