।। *सुप्रभातम्* ।।
।। *संस्था जय हो* ।।
।। *दैनिक राशि - फल* ।।
आज दिनांक 21 अप्रैल 2022 गुरुवार संवत् 2079 मास वैशाख कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि प्रातः 11:13 बजे तक रहेगी बाद षष्ठी लगेगी । आज सूर्योदय प्रातःकाल 06:04 बजे एवं सूर्यास्त सायं 06:47 बजे होगा । मूल नक्षत्र रात्रि 09:51 बजे तक रहेगा पश्चात् पूर्वाषाढा नक्षत्र आरंभ होगा । आज का चंद्रमा धनु राशि मे दिनरात भ्रमण करते रहेंगे । आज का राहुकाल दोपहर 02:03 से 03:39 बजे तक रहेगा । अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12:05 से 12:56 बजे तक रहेगा । दिशाशूल दक्षिण दिशा मे रहेगा यदि आवश्यक हो तो केसर का सेवन कर यात्रा आरंभ करे ।। जय हो ।।
*~~: विशेष :~~*
आज गुरु तेगबहादुर जयंती , राष्ट्रीय वैशाख मास प्रारंभ , गंडमूल रात्रि 09:51 बजे तक , रवि योग रात्रि 09:51 बजे से ,
*ज्योतिषाचार्य*
डाँ. पं. अशोक नारायण शास्त्री
श्रीमंगलप्रद् ज्योतिष कार्यालय
245 , एम. जी. रोड ( आनंद चौपाटी ) धार , एम. पी.
मो. नं. 9425491351
*आज का राशिफल*
मेष :~ आज आप वाणी और व्यवहार पर संयमित रखे , वही हित में रहेगा । राग - द्वेष से दूर रहे तथा शत्रुओं से संभलकर चले । स्वास्थ्य का ध्यान रखे । आध्यात्मिक सिद्धि के लिए शुभ है । रहस्यमय विषयों , गूढ़ विद्या के प्रति आकर्षण होगा ।
वृषभ :~ आज व्यवसायियों को यश और सफलता मिलेगी । सहकर्मचारियों का पूर्ण सहयोग मिलेगा । आर्थिक लाभ होगा । प्रतिस्पर्धीयों को आश्चर्य होगा । मध्याहन के बाद मनोरंजन की दुनिया में रहेंगे और प्रियपात्र मन को प्रफुल्लित करेंगे ।
मिथुन :~ आज आप का दिन बौद्धिक कार्य और चर्चा में बीतेगा । कल्पनाशक्ति और सृजनशक्ति को कार्य में जोड़ देंगे । शारीरिक - मानसिकता से सावघान रहें । मध्याहन के बाद व्यावसायियों को लाभ हो सकता है । घर में शांति का माहौल रहेगा । विरोधियों और प्रतिस्पर्धीयों पर विजयी होंगे ।
कर्क :~ आज आप हताश , मानसिक अस्वस्थ रहेंगे । जिससे शारीरिक अस्वस्थता का रहेगी । प्रवास नही करे । जमीन और वाहनों की समस्याएँ रहेंगी । मध्याहन के बाद सुख - शांति मिलेगी । अधिक विचार से मन विचलित रहेगा ।
सिंह :~ आज विदेशवासियों को अच्छे समाचार मिलेंगे । धन लाभ होगा । नए कार्य के लिए शुभ है । निवेशको के लिए लाभदायक है । मानसिक हताशा होगी । स्वास्थ्य का ध्यान रखे । पारिवारिक तथा जमीन - जायदाद या संपत्ति की समस्याएँ आएंगी ।
कन्या :~ आप आज के दिन वाणी पर संयम रखे नही तो मनदुःख होंगा ।परिवारिक वाद - विवाद हो सकता है । शारीरिक - मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान नहीं रख सकेंगे । परंतु मध्याहन के बाद समय अनूकुल होगा । बाहर जाने के लिए दिन अच्छा है ।
तुला :~ आज आप शारीरिक - मानसिक रूप से पूर्ण स्वस्थ रहेंगे । वैचारिक दृढ़ता और समतोल विचारधारा से कार्य सरलता से संपन्न होंगे । मध्याहन के बाद मन दुविधा मे रहेगा , जिससे निर्णय में कठिनाई होगी । परिवार मे वाद - विवाद टाले ।
वृश्चिक :~ आज आपका उग्र और असंयमित व्यवहार परेशानी में डाल सकता है । सम्बंधियो के साथ अनिष्ट घटना हो सकती है । परंतु मध्याहन के बाद शारीरिक , मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रख सकेंगे । आर्थिक का व्यवस्थित आयोजन कर सकेंगे ।
धनु :~ आज आपके कार्य में बढोत्तरी होगी । मित्रों के साथ बाहर जाएंगे । व्यापारियों को भी लाभ होगा । अविचारी कार्य अथवा व्यवहार परेशानी में डाल सकता है । व्यावसाय में ऊंचे स्वर में बोलने से पहले अपनी गरिमा पर ध्यान दे । वाणी संयमित रखे ।
मकर :~ आज आपके व्यवसाय में बढोत्तरी होगी । व्यावसाय में अनुकूल माहौल रहेगा । सहकर्मचारीयों का सहयोग मिलेगा । मध्याहन के बाद मित्रों से भेंट होगी और किसी पर्यटन पर जा सकते है । आय में वृद्धि होगी । व्यापारियों को लाभ होगा ।
कुंभ :~ आज आपको व्यवसाय में लाभ होगा । थोडा़ संभलकर चले । स्वास्थ्य का ध्यान रखे । परंतु मध्याहन के बाद पारिवार में हर्षोल्लास का माहौल रहेगा । माता से लाभ होगा । उत्तम सुख मिलेगा । सरकारी कार्यो में सफलता मिलेगी ।
मीन :~ आज आप वाणी और व्यवहार संयमित रखे । हितशत्रुओं से बचे । स्वास्थ्य का ध्यान रखे । मघ्याहन के बाद विदेश में स्थित मित्र तथा स्नेहीजनों के समाचार मिलेंगे । व्यावसाय मे सहकार मिलेगा । किसी से वाद - विवाद में न पडे ।। ( डाँ.अशोक शास्त्री )
।। शुभम् भवतु ।। जय सियाराम ।।
।। जय श्री कृष्ण ।। जय गुरुदेव ।।
Post A Comment: