बाकानेर~राष्ट्रीय मींस कम मेरिट परीक्षा में चयनित होने पर किया पुरस्कृत~~
बाकानेर (सैयद अखलाक अली)
एकीकृत शाला शासकीय कन्या उमावि बाकानेर के माध्यमिक विभाग की तीन छात्राओं का राष्ट्रीय मींस कम मेरिट परीक्षा में चयन होने पर पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र संकुल प्राचार्य श्रीमती प्रज्ञा बाछोतिया एवं जन शिक्षक तेजा लाल पंवार द्वारा दिया गया। वर्ष 2020-21 में उक्त परीक्षा में संस्था की तीन छात्राएं कुमारी अंजली धूम सिंह , कुमारी स्वाति भूरालाल एवं हर्षिता पप्पू सिंह का चयन हुआ है , ज्ञात रहे कि इसी संस्था से वर्ष 2019-20 में भी चार छात्राओं का चयन हुआ था । संकुल प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हर प्रतियोगी को सफल होने के लिए सोने के समान तपना पड़ता है तभी सफलता प्राप्त होती, उन्होंने कहा कि इस परीक्षा में चयनित होने पर प्रत्येक छात्रा को ₹12000 प्रति वर्ष कक्षा बारहवीं तक छात्रवृत्ति मिलती है श्रीमती प्रज्ञा ने शासकीय कन्या मिडिल स्कूल टीम प्रधानाध्यापक
प्रकाश बोर्डिया ज्योति पाटीदार वंदना मधुरिमा वास्केल
खेमा ग्व ले को बधाई दी
पुरस्कार प्राप्त छात्राओं ने संकुल प्राचार्य से निवेदन किया बाकानेर में 11वीं कक्षा से एग्रीकल्चर कक्षाएं और कॉमर्स कक्षाएं भी प्रारंभ हो
जिसमें बालिकाएं अध्ययनरत होकर कैरियर बना कर अपने गांव के स्कूल का नाम रोशन करें कार्यक्रम का संचालन तेजा लाल पंवार ने किया तथा आभार रामपाल सिसोदिया ने माना।
Home
धार
बाकानेर~राष्ट्रीय मींस कम मेरिट परीक्षा में चयनित होने पर किया पुरस्कृत~~
बाकानेर (सैयद अखलाक अली)
Post A Comment: