बाकानेर~पूर्व गृह राज्य मंत्री जगदीश मुंवेल की बेटी  के विवाह  आशीर्वाद समारोह ~~

बाकानेर ~भाजपा सरकार में पूर्व गृह राज्य मंत्री रहे जगदीश महल की बेटी ज्योति के विवाह समारोह आशीर्वाद समारोह में
वरिष्ठ पत्रकार संपादक नौशाद कुरेशी पूर्व सांसद सावित्री ठाकुर पूर्व जिला पंचायत सदस्य सूरमा सोलंकी वरिष्ठ समाजसेवी जाकिर कुरेशी और मास्टर सैयद हुसैन अली सैयद रिजवान अली उपस्थित हुए शादी समारोह पूर्व राज्य मंत्री जगदीश मुंवेल के  ग्राम मुंडला काली बावड़ी मैं आयोजित हुआ विवाह समारोह कोरोनागाइडलाइन के पालन करते हुए हुआ समारोह 4:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक चला लगभग 15000 मेहमानों ने भोजन किया भाजपा कांग्रेस के दिग्गज नेता उपस्थित हुए


Share To:

Post A Comment: