बड़वानी\खेतिया~लोक अदालत सम्पन्न,17लाख से अधिक की राशि हुई वसूल,280 व्यक्ति हुए लाभान्वित~~
खेतिया से राजेश नाहर~~
खेतिया दिनांक 11/12/ 2021 नेशनल लोक अदालत न्यायालय खेतिया आपसी समझौते से परस्पर एकता बनती है, सामाजिक सद्भावना बनती है | लोक अदालत सरल व सशक्त माध्यम है ऐसे अवसर का लाभ हमें अधिक से अधिक लेना चाहिए | माननीय जिला प्रधान जिला न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बड़वानी श्री अजय कुमार गर्ग जी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बड़वानी श्री राकेश कुमार सोनी जी के निर्देशन में न्यायालय परिसर खेतिया में आज दिनांक 11.12.2021 को आयोजित नेशनल लोक अदालत के शुभारंभ के अवसर पर न्यायाधीश श्री विशाल खाड़े जी ने उक्त बात कही न्यायालय परिसर खेतिया में नेशनल लोक अदालत का शुभारंभन्यायाधीश श्री विशाल खाड़े के द्वारा मां सरस्वती का पूजन व माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन कर किया गया, जिसमें तहसीलदार हुकुम सिंह निगवाल, मुख्य नगरपालिका अधिकारी पानसेमल श्री शिव जी आर्य, अधिवक्ता श्री कपिल शाह, अधिवक्ता श्री संजय पटेल, अधिवक्ता श्री संजय पंडित, अधिवक्ता श्री जमीर शेख, अधिकता श्री मनोज वर्मा एवं मुख्य न्यायिक नगर पालिका अधिकारी खेतिया से श्री यशवंत शुक्ला ,विधिक सेवा समिति के सदस्य राजेश नाहर एवं न्यायालय कर्मचारी गण की उपस्थिति में किया गया | श्री विशाल खाड़ की उपस्थिति में पक्षकारों ने खुलकर बात रखी व न्यायाधीश महोदय के निर्देशानुसार पक्षों ने अपने प्रकरणों का निपटारा किया | खंडपीठ के सदस्यों द्वारा दोनों पक्षों से समस्त बात की चर्चा कर समझाया तो उन्होंने विवाद समाप्त कर लोक अदालत के माध्यम से राजीनामा किया एवं पक्षकारों ने अपना आपसी विवाद समाप्त कर न्यायालय को धन्यवाद दिया |
लोक अदालत में विभिन्न बैंकों नगर पंचायत, एवं तहसील कार्यालय के स्टालों पर भीड़ लगी रही जिसमें कुल 2787 प्रकरण निराकरण हेतु रखे गए थे | जिसमें से 135 प्रकरणों का निराकरण किया जा कर कुल 1784646/- रुपय के लगभग की राशि वसूल की गई एवं 280 व्यक्ति लाभान्वित हुए तथा न्यायालय में विचाराधीन दीवानी प्रकरण 20 में से 1 प्रकरण निराकरण किया जाकर जिसमें 5 व्यक्ति लाभान्वित हुए, अपराधिक प्रकरण धारा 138 परक्राम्य लिखत अधिनियम के 32 में से 4 प्रकरणों का निराकरण किया जाकर कुल 286000/- की राशि वसूल की गई एवं 8 व्यक्ति लाभान्वित हुए एवं विभिन्न आपराधिक प्रकरण 31 में से 4 प्रकरणों का निराकरण किया गया एवं 13 व्यक्ति लाभान्वित हुए | आज संपन्न लोक अदालत में न्यायाधीश श्री विशाल खाड़े साहब एवं न्यायालय कर्मचारी एवं अभिभाषक गण व अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे |
Home
बड़वानी
बड़वानी\खेतिया~लोक अदालत सम्पन्न,17लाख से अधिक की राशि हुई वसूल,280 व्यक्ति हुए लाभान्वित~~
खेतिया से राजेश नाहर~~
Post A Comment: