खिलेडी~~चौधरी समाज के श्री भेरुलाल चौधरी की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धाजंलि~~
जगदीश चौधरी खिलेडी 6261395702~~
खिलेडी गांव के चौधरी परिवार के स्व.श्री भेरुलाल जी चौधरी की दसवीं पुण्यतिथि पर चौधरी परिवार के सभी सदस्य एवं खिलेड़ी के ग्रामीणजन ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर भगवान से प्रार्थना की । वही श्री चौधरी के परिवार एवं ग्रामीणजन व महिलाएं उपस्थित थे।
पुण्यतिथि पर आयोजित इस श्रद्धा सुमन अर्पण के कार्यक्रम में स्व.श्री भेरुलाल चौधरी की तस्वीर पर परिवार एवं ग्रामीणजन ने पुष्पों की माला अर्पित की जिसके बाद पुत्र अन्तरलाल,रतनलाल,जगदीश चौधरी के द्वारा पिताश्री के मोक्ष हेतु भगवान से प्रार्थना करते हुए हवन पूजन सत्यदेव की कथा का आयोजन किया गया। जिसमे पूजन कार्य पण्डित श्री पवन शर्मा के द्वारा पूर्ण करवाया गया एवं महाआरती कर प्रसादी वितरण की गई।
वही चौधरी परिवार एवं गाँव के वरिष्ठजन एवं महिलाएं उपस्थित थे।
Home
धार
खिलेडी~~चौधरी समाज के श्री भेरुलाल चौधरी की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धाजंलि~~
जगदीश चौधरी खिलेडी 6261395702~~
Post A Comment: