*बाकानेर~पंवार जिला मोटीवेटर नियुक्त*~~
बाकानेर (सैयद रिजवान अली )
नवोदय क्रांति परिवार मध्य प्रदेश इकाई की बैठक ऑनलाइन संपन्न हुई इस बैठक में स्टेट मोटीवेटर एवं जिला मोटीवेटर की नियुक्तियां कि गई , धार जिले कि उमरबन विकासखंड के बाकानेर संकुल के जनशिक्षक तेजालाल पंवार को धार जिले के लिए जिला मोटीवेटर नियुक्त किया गया , इसी कड़ी में धार जिले से श्री मुकेश मेहता सिंघाना को स्टेट मोटीवेटर नियुक्त किया गया, ये नियुक्तियां राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राम शर्मा परिंदा, गोपाल कोशल की अनुशंसा से की गई, बैठक का संयोजक राष्ट्रीय मोटीवेटर रघुवीर सोलंकी द्वारा किया गया, आभार बड़वानी जिला मोटीवेटर मन्नालाल सोलंकी द्वारा प्रकट किया गया।
पंवार की इस नियुक्ति पर जनपद शिक्षा केंद्र एवम् संकुल के शिक्षकों द्वारा शुभकामनाए प्रेषित कर हर्ष व्यक्त किया गया।
Post A Comment: