बाकानेर ~भोपाल के के मुनि वशिष्ठ नर्मदा परिक्रमा यात्रा तीसरी बार कर रहे हैं पहली बार दोस्त समूह के साथ पैदल नर्मदा यात्रा दूसरी बार मौन व्रत रखकर नर्मदा यात्रा और तीसरी बार लेटे-लेटे नर्मदा यात्रा कर रहे हैं ~~

सैयद रिजवान अली बाकानेर~~

बाकानेर ~एक और जहां आप और हम दो कदम भी पैदल नहीं चल पाते ऐसे में नर्मदा परिक्रमा यात्रा वह भी लेटे-लेटे करना बहुत बड़ी बात है भोपाल के मुनि वशिष्ठ मां की प्रेरणा ओमान नर्मदा में आस्था के साथ और देश दुनिया में भाईचारा कायम रहे और मैं गांव से लेकर देश दुनिया तक सभी मानव को कुशल पूर्वक रहते हैं इस उद्देश्य को लेकर नर्मदा परिक्रमा कर रहे हैं उनके साथ ग्राम निसरपुर के घनश्याम कामदार रणछोड़ पाटीदार सागरिया छोटा बडदा बद्रीलाल करौली अरुण टांके अजंदा अजय टांके अजंदा मोहन दादा भायल अजंदा मुनि वशिष्ठ को रास्ते में सहयोग कर रहे हैं वाकानेर पहुंचने पर कौमी एकता कमेटी ने स्वागत सत्कार किया मुनि वशिष्ट प्रतिदिन 10 किलोमीटर सुबह 4:00 बजे से 10:00 के बीच लेटे-लेटे नर्मदा यात्रा परिक्रमा के रूप में कर रहे हैं मुनि वशिष्ट आयु 52 वर्षों का कहना है गांव गांव लोग सहयोग करते हैं


Share To:

Post A Comment: