*बाकानेर~नेमावर सामूहिक हत्या करने वाले आरोपीयों को हो फाँसी - रियाजुद्दीन शेख़*~~

सैयद अखलाक अली बाकानेर~~

बाकानेर ~नेमावर जिला देवास में आदिवासी समाज के 5 सदस्यों की निर्मम हत्या के विरोध में महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम जिला कलेक्टर खरगोन महोदया को मध्यप्रदेश अल्पसंख्यक विकास कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष रियाजुद्दीन शेख़ के नेतृत्व मे  ज्ञापन सौपा गया.... जिसमें कमेटी के संघठन मंत्री मुश्ताक खान, आईटी सेल जिलाध्यक्ष पत्रकार शाहिद अली खान, डॉ साजीद पठान, डॉ वसीम, फिरोज खान लाला,  वसीम खान, इमरान कुरैशी, अकरम खान, सलमान खान,  डॉ मुबारिक,  आदी कमेटी के  कार्यकर्ता उपस्थित थे.. उक्त जानकारी संगठन मंत्री मुस्ताक खान ने दी...


Share To:

Post A Comment: