बाकानेर~जयस और नर्मदा आंदोलन नेत्री मेघा पाटकर ने प्रदूषित कचरा मानपुर क्षेत्र में फेंकने पर आंदोलन किया ~~
बाकानेर (सैयद रिजवान अली )
आज दिनांक :11 /07/2021 को मानपुर घाटी के लगभग 30 ,40 गांव के आदिवासी एवं जयस संगठन के साथियों ने विरोध प्रदर्शन किया
और रैलियां निकाली
नर्मदा जैसे कई छोटी-बड़ी नदियों में जहर घोल कर हमारी जलिय जीवो की हत्या कर दी हमारे स्वच्छ पर्यावरण को दूषित कर दिया इसी को लेकर आज जयस के संगठन एवं नर्मदा बचाओ आंदोलन के आदरणीय मेधा पाटकर जी ( ताई जी ) सेंचुरी सत्याग्रह के साथी भी शामिल थे बताया जाता है कि पीथमपुर औद्योगिक नगरी का गीला प्रदूषित कचरा मानपुर के आसपास अजनार नदी के आसपास फेंका जा रहा है तरल कचरा भी है जिससे आसपास प्रदूषण फैल रहा है नदी नाले कुए ट्यूबवेल से प्रदूषित जल निकल रहा है शासन प्रशासन का ध्यान दिलाने के लिए जयस संगठन और नर्मदा आंदोलन नेत्री मेघा पाटकर ने आंदोलन किया
Home
धार
बाकानेर~जयस और नर्मदा आंदोलन नेत्री मेघा पाटकर ने प्रदूषित कचरा मानपुर क्षेत्र में फेंकने पर आंदोलन किया ~~
बाकानेर (सैयद रिजवान अली )
Post A Comment: