खिलेडी/कुक्षी~~कुक्षी पुलिस ने किया दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार~~
जगदीश चौधरी खिलेडी 6261395702~~
गोरतलब हे की धार जिले की कुक्षी थाना अंतर्गत दुष्कर्म का मामला 14 /04/2021 दर्ज को हुआ था जिसमे एक अधेड़ उम्र की महिला जिसकी उम्र 60 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी की मेरी मां की मृत्यु हो गई थी11/04/2021 को हो गई थी जिस पर में मां के घर शाम को 5.30 पर भीम पूरा जा रही थी गांव के राम सिंह पिता किशन भिलाला 21, वर्ष ने रास्ते में रोक कर कहा की में छोड़ दूंगा और उसने गाड़ी में बैठा कर रास्ते में रोक कर बलात्कार कर के भाग गया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी में जेसे तेसे थाने तक आआई जिस पर कुक्षी पुलिस ने धारा 376, 506बि आईबीसी का प्रकरण दर्ज किया व आरोपी की खोज शुरू कर दी गई।
कुक्षी थाना प्रभारी कमलसिह गेहलोद की सजगता के चलते आरोपी राम सिंह को5 जुलाई सोमवार को बाजार से मुकबीर की सूचना पर गिरफ्तार कर न्यालय पेश किया गया।
Home
धार
खिलेडी/कुक्षी~~कुक्षी पुलिस ने किया दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार~~
जगदीश चौधरी खिलेडी 6261395702~~
Post A Comment: