धार~कोविड-19 टीकाकरण जागरूकता रथ को कलेक्टर ने दिखाई हरी झंडी~~

धार ( डाँ. अशोक शास्त्री )

कलेक्टर  आलोक कुमार सिंह, अपर कलेक्टर सलोनी सिडाना द्वारा आज चाइल्ड फंड इंडिया के जागरूकता प्रचार-प्रसार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह रथ धार, झाबुआ और अलीराजपुर जिले के गांवों में कोविड-19 टीकाकरण हेतु जागरूकता के संदेष पंहुचायेगा। जिसमें आडियों क्लिप के द्वारा जनसमुदाय में टीकाकरण के पक्ष में संदेष दिया जायेगा। जनसमुदाय में बाल संरक्षण एवं स्वच्छता के प्रति जागरूकता करने हेतु महिला बाल विकास विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के परामर्ष से जागरूकता संदेष वाहन को गांवो में चलाया जायेगा।


Share To:

Post A Comment: