झाबुआ~दिन पर दिन होता जा रहा है,आमजन के घर का गुजारा बेहद कठिन~~
सिलेंडर 25.50 रुण् महंगा,906.5 में मिलेगा,सब्सिडी से 50 रु.घटाए,खाते में अब सिर्फ 4.50 रु.ही आएंगे~~
झाबुआ। संजय जैन~~
पेट्रोल-डीजल के बाद अब जुलाई के पहले ही दिन से गैस सिलेंडर ने उपभोक्ताओं को बड़ा झटका दे दिया। सिलेंडर की कीमत 25.50 रुपए बढ़ा दी गई। दूसरी तरफ सरकार में सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी की राशि में से 50 रुपए घटा दिए। 906 रुपए में मिलने वाले सिलेंडर पर केंद्र सरकार अब सब्सिडी के नाम पर सिर्फ 4.50 रुपए खाते में जमा कराएगी।
दिन पर दिन होता जा रहा है,आमजन के घर का गुजारा बेहद कठिन .......
जिले के उपभोक्ताओं को अब 30 जून तक 881 रुपए में मिलने वाला सिलेंडर लेने के लिए सीधे 906 रुपए चुकाने पड़ रहे हैं। इधर एक तरफ गैस एजेंसी आज जहां सिलेंडर की कीमत लगातार बढ़ाए जा रही है,वहीं सरकार ने भी आम उपभोक्ताओं को दी जाने वाली सब्सिडी में लगातार कटौती शुरू कर दी। अब प्रति सिलेंडर सब्सिडी के नाम पर उपभोक्ताओं के खाते में केंद्र सरकार 4.50 रु. जमा कराएगी। सरकार ने भी सब्सिडी पूरी तरह से खत्म कर दी।पेट्रोल,डीजल और रसोई गैस के बाद अब जुलाई से बिजली बिल भी लोगों का लोड बढ़ाएगा।
पिछले छह माह में सिलेंडर की 190 रुपए बढ़ी कीमत.....
गैस सिलेंडर की कीमतों के मामले में पिछले 6 माह में ही 190 रुपए कीमत बढ़ गई। जनवरी 2021 में गैस सिलेंडर की कीमत 716 रुपए थी। जो फरवरी में बढ़कर 741 रुपए हुई। मार्च से मई तक तीन से चार बार सिलेंडर की कीमत बढ़ गई और जून में सिलेंडर की कीमत 881 रुपए हो गई। 1 जुलाई से 25.50 रुपए की बढ़ोतरी हो जाने के बाद अब सिलेंडर की कीमत 906 रुपए हो गई।
6 माह में घटा दी 50 रुपए सब्सिडी......
करीब 6 माह पहले प्रति सिलेंडर पर सरकार की तरफ से 54.50 रुपए की सब्सिडी आ रही थी। लेकिन अब सरकार ने सब्सिडी कि इस राशि में से 50 रुपए घटा दिए। ऐसे में अब सिलेंडर की कीमत 900 रुपए के पार पहुंच जाने के बाद लोगों को सब्सिडी के रूप में केंद्र सरकार 4.50 रुपए खाते में जमा करा रही है।
बिजली बिल बढ़ाएगा लोड.......
पेट्रोल,डीजल और रसोई गैस के बाद अब जुलाई से बिजली बिल भी लोगों का लोड बढ़ाएगा। कंपनी ने जुलाई से ही बढ़ी कीमतों के मुताबिक नई स्लैब से बिल जनरेट करने का निर्णय लिया है। हालांकि इसके लिखित रूप से आदेश जिला स्तर पर नहीं आए। लेकिन नए स्लैब के बाद औसतन 10फीसदी बिल बढऩे की संभावना है। बिजली कंपनी के उमाशंकर पाटीदार ने बताया कि स्लैब के मामले में निर्देश आने के बाद सही अनुमान लगेगा।
Post A Comment: